Saif-Kareena Baby First Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने तमाम बेसब्री के बीच अपने दूसरे बेटे की सबसे पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर दी है. वीमेंस डे के मौके पर बेबो ने इस बच्चे की पहली झलक से फैंस को रू-ब-रू कराया है. इसके साथ ही इस खास तस्वीर को पोस्ट करते हुए करीना ने स्पेशल कैप्शन भी दिया है.
करीना कपूर खान ने बेटे के साथ प्यारी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती. हैप्पी वीमेंस डे मेरे प्यारे साथियो." इसके साथ ही करीना ने International Womens Day हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
यहां देखिए करीना कपूर खान का पोस्ट:
करीना कपूर के ये तस्वीर शेयर करते ही मिनटों में वायरल हो गई है. हालांकि करीना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में भी करीना और बच्चे पर प्यार लुटा रहे हैं. इस तस्वीर पर तमाम सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा खास कमेंट है करीना कपूर खान की ननद सबा खान का. सैफ अली खान की बड़ी ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "तुम शानदार महिला हो... लव यू".
बता दें कि सभी को करीना के दूसरे बेटे के नाम का काफी बेसब्री से इंतजार है. हालांकि सैफ और करीना इसके ऐलाना में बहुत देरी कर रहे हैं जो कि इनके फैंस को काफी खल रहा है. सूत्रों की माने तो सैफ-करीना देश में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं. और जैसे ही हालात थोड़े ठीक होंगे वो अपने दूसरे बेबी को सभी से जरूर मिलवाएंगे. वहीं भी करीना की और बेबी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
वहीं बात करें करीना के काम की तो वो अभी अपनी पहली बुक जिसका नाम है करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल है, उसपर काम कर रही है. और इसके साथ ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बहुत जल्द आने वाली है.
ये भी पढ़ें: