करीना कपूर खान से लड़ाई होने पर ऐसे मनाते हैं सैफ अली खान, बेबो ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने टॉक शो 'व्हाट वुमेन वांट' में खुलासा किया कि जब भी उनकी और सैफ की लड़ाई होती है, तो सैफ सबसे पहले सॉरी कहते हैं. ये खुलासा उन्होंने सैफ अली खान के जीजा और एक्टर कुणाल खेमू के सामने किया.
![करीना कपूर खान से लड़ाई होने पर ऐसे मनाते हैं सैफ अली खान, बेबो ने किया खुलासा Kareena Kapoor Khan Says saif ali khan always first to apologise when they fight करीना कपूर खान से लड़ाई होने पर ऐसे मनाते हैं सैफ अली खान, बेबो ने किया खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22143917/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों के बीच बेहतरीन ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री है. करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं करीना कपूर खान बहुत ही बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जबकि सैफ अली खान अपनी बुद्धिमता के लिए जाने जाते हैं. तैमूर अली खान के साथ दोनों अपना खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
बहुत जल्द अब तीन का ये परिवार चार का होने वाला है. ये कपल अक्सर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में, करीना कपूर खा ने अपने टॉक शो 'व्हाट वुमेन वांट' में एक इंटरेस्टिंग खुलासा किया. इस शो में बतौर गेस्ट कुणाल खेमू ने हिस्सा लिया था. कुणाल खेमू ने कहा कि जब भी उनकी पत्नी सोहा अली खान से लड़ाई होती है, तो वह उनसे पहले ही माफी मांग लेते हैं.
सोहा अली खान नहीं कहती हैं सॉरी
कुणाल ने कहा कि सोहा की डिक्शनरी में सॉरी शब्द है लेकिन वो पेज फटा हुआ है और गलत जगह जोड़ा हुआ है. कुणाल ने कहा,"वो मिलता ही नहीं है, कभी मिल गया तो ऐसा लगता है कि माइंडब्लोविंग चीज हो गई." कुणाल की इस बात पर करीना ने भी अपने बारे में खुलासा किया. उन्होंने भी कहा कि सैफ अली खान भी उनसे सॉरी बोलते हैं.
यहां देखिए करीना कपूर खान से क्या बोले कुणाल खेमू-
View this post on Instagram
सैफ अली खान कहते हैं सॉरी
करीना कपूर खान ने कहा,"मुझे लगता है कि सैफ भी सॉरी बोलते हैं. वह भी हमेशा सॉरी बोलते हैं. मुझे लगता है कि पुरुष.. संभवतः गलतियां करते हैं." उन्होंने कहा कि पुरुष, हमेशा चीजों को खराब करते हैं, इसलिए बेहतर की पहले उन्हें माफी मांगें. करीना ने कहा,"इसलिए बेहतर कि सॉरी करे और इसे खत्म और शांति बनाए. नहीं, तो आप सो नहीं सकते."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)