एक्ट्रेस करीना कपूर(Kareena Kapoor) जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा है कि तैमूर जब उनके पेट में थे तब वह काफी नर्वस थीं क्योंकि तब वह पहली बार मां बनीं थीं. हालांकि, करीना की मानें तो इस बार वह पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार और कॉन्फिडेंट हैं.
ख़बरों की मानें तो करीना नौ महीने की प्रेग्नेंट हैं और इस दौरान भी वह लगातार काम कर रही हैं.कुछ समय पहले ही करीना ने अपने एक शूट के कुछ बिहाइंड द सीन फोटो और वीडियो शेयर किए थे. वहीं, वह इनदिनों करीना कई सेलिब्रिटीज के साथ अपने चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ की रिकॉर्डिंग में भी व्यस्त हैं.
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के काम करने को लेकर उठने वालों सवालों के जवाब में करीना कहती हैं, ‘प्रेग्नेंट महिलाएं काम क्यों नहीं कर सकतीं ? मैं इस सोच के पीछे की वजह नहीं समझ पाती हूं, मैं अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान काम करती रही और डिलीवरी के बाद भी करती रहूंगी’. करीना आगे कहती हैं, ‘प्रेगनेंसी के दौरान खुद को एक्टिव रखना तो अच्छी बात है, यह बच्चे की सेहत के लिए भी अच्छा है’. आपको बता दें कि करीना जल्द ही एक किताब भी लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबल’ जिसमें करीना मां बनने जा रहीं महिलाओं को गाइडेंस देती नज़र आएंगी.