Kareena Kapoor Khan supports LGBTQ community: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने LGBTQ (लेस्ब‍ियन,गे,बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) कम्युनिटी को लेकर बड़ी बात कही है. असल में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा है कि वो अपने दोनों बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) को LGBTQ के बारे में ना सिर्फ बताएंगी बल्कि इसे लेकर अपने दोनों की बच्चों को एजुकेट भी करेंगी. करीना ने यह भी कहा कि वो नहीं चाहती कि उनके बच्चे लोगों के बीच फर्क करना सीखें. एक्ट्रेस के अनुसार, उन्हें खुद भी यह बात पसंद नहीं है कि LGBTQ कम्युनिटी को डिफरेंट कहकर बुलाया जाए. करीना चाहती हैं उनके दोनों बच्चे भी इसी आइडियोलॉजी को अपनाएं. 




 
हाल ही में दिए इंटरव्यू में करीना कहती हैं कि, ‘ LGBTQ कम्युनिटी को डिफरेंट कहना मुझे पसंद नहीं है. यह मुझे अच्छा नहीं लगता. हम सब एक हैं. लोग आखिर ये कहते भी क्यों हैं कि  LGBTQ अलग हैं ?. नहीं ! हम सब दिल से, फेंफडों से और लिवर से एक ही तो हैं फिर हम लोगों के बीच ऐसा फर्क क्यों करते हैं? मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे भी  LGBTQ को इसी तरह से देखें और लोगों के बीच फर्क ना करें’. करीना ने इस इंटरव्यू में  LGBTQ कम्युनिटी की जमकर तारीफ भी की है.  करीना कहती हैं, ‘मुझे आप सभी से प्यार है’. 




 
करीना आगे कहती हैं कि, ‘मैं आप सभी ( LGBTQ कम्युनिटी) की आभारी हूं जो आपने मुझे इतना प्यार दिया. मेरे और सैफ, हम दोनों के  LGBTQ कम्युनिटी में काफी अच्छे दोस्त हैं’. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि हम लोग ओपन माइंडेड और ओपन हार्टेड लोग हैं और यही गुण हम अपने दोनों बच्चों में भी लाना चाहते हैं.  बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो करीना कपूर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाली हैं.


12 साल बड़ी Amrita Singh को तलाक देकर Saif Ali Khan ने क्यों की थी 10 साल छोटी Kareena Kapoor से शादी, खुद किया था खुलासा


जब Amrita Singh को लेकर बोले थे Saif Ali Khan, ‘मैं दोबारा किसी को तलाश नहीं कर पाऊंगा, इसी वजह से मैं इन्हीं पर रुक गया’