करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. उनके पति और एक्टर सैफ अली खान का कहना है कि वह फरवरी की शुरुआत में ही दूसरे बेबी को जन्म दे सकती हैं.
सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- इंस्टाग्राम v/s रिएलिटी. उन्होंने लिखा है कि कफ्तान और पाउट्स जारी हैं.
करीना इस तस्वीर में कफ्तान में दिख रही हैं. इससे पहले भी वह कई बार कफ्तान में दिख चुकी हैं. अपने 40वें बर्थडे पर भी करीना ने काफ्तान ही पहना था.
नए घर में शिफ्ट हुए सैफ-करीना
अपने दूसरे बच्चे के आगमन से पहले, सैफ अली खान और करीना कपूर एक नए घर में चले गए. उनके नए आलीशान घर में टैरेस, एक स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और आउटडूर एरिया के साथ आते हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान को अपने दूसरे बच्चे के लिए एक नई नर्सरी भी मिल गई है जबकि तैमूर अली खान को भी नए घर में अपनी जगह मिल गई है.
काम की बात करें तो करीना कपूर फिल्म तख्त और लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाली हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. करीना ने सैफ से 2012 में शादी रचाई थी. इनके बेटे तैमूर अली खान अभी चार साल के हैं. तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था.
यह भी पढ़ें:
Kapil Sharma ने Guru Randhawa से कह दी ऐसी बात कि शर्म से सिंगर ने छुपा लिया अपना चेहरा