ससुर मंसूर अली खान पटौदी के साथ ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर कर करीना कपूर खान ने कहा- दो टाइगर
ऋषि कपूर का निधन 67 साल की उम्र में मुंबई के रिलायंस अस्पताल में हो गया था. ब्लड कैंसर से पीड़ित ऋषि कपूर की इस बीमारी का पता 2018 में चला था.
अभिनेत्री करीना कपूर ने एक यादगार तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके दिवंगत चाचा और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और उनके दिवंगत ससुर जानेमाने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी एक साथ नजर आ रहे हैं.
करीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "दो टाइगर."
View this post on Instagram
ऋषि कपूर करीना के पिता रणधीर कपूर के भाई हैं और मंसूर अली खान करीना के पति सैफ के पिता हैं.
इससे एक दिन पहले उन्होंने ऋषि और अपने पिता रणधीर की बचपन की एक प्यारी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "दो शानदार लड़के, जिन्हें मैं जानती हूं. पापा और चिंटू अंकल."
ऋषि कपूर का निधन 67 साल की उम्र में मुंबई के रिलायंस अस्पताल में हो गया था. ब्लड कैंसर से पीड़ित ऋषि कपूर की इस बीमारी का पता 2018 में चला था. अभिनेता इस बीमारी का इलाज न्यूयॉर्क में करा रहे थे और पिछले साल दिसंबर में वह मुंबई लौटे थे. 29 अप्रैल की रात तबीयत बिगड़ने की वजह से अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 30 अप्रैल को अभनेता ने आखिरी सांस ली.
अभिनेता ऋषि कपूर को मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में पूरे विधि विधान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बेटे रणबीर कपूर ने पूरा किया. इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं है मगर उनकी कलाकारी और उनकी अदायगी के जरिए हिंदी सिनेमा हमेशा उन्हें याद करेगा.
यहां पढ़ें
जिस कमरे की चाबी ऋषि कपूर खो देना चाहते थे वह कश्मीर में था!
ऋषि कपूर के निधन पर पाकिस्तानी सितारों ने भी ट्वीट कर जताया शोक