बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर अली खान एक्टर सैफ अली खान के साथ धर्मशाला में एन्जॉय कर रहे हैं. सैफ अली खान यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहे हैं. पटौदी परिवार ने यहां दिवाली का त्यौहार भी सेलिब्रेट किया. इस दौरान पटौदी परिवार धर्मशाला में घूम रहा है और वहां की सर्दियों को एन्जॉय को कर रहे हैं.
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में तैमूर अपने पिता की कंधों पर बैठे हुए और सैफ बर्फीली वादियों के बीच नैचर को एन्जॉय किया. दोनों धर्मशाला में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. तैमूर इस तस्वीर में लाल रंग की जैकेट पहने हुए हैं जबकि सैफ अली खान कैजुअल डेनिम और टी-शर्ट पहना हुआ है. वह एक पहाड़ी रास्ते से नीचे उतर रहे हैं.
यहां देखिए करीना कपूर खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-
इस तस्वीर में पटौदी परिवार साइट सीइंग के मूड में नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को अर्जुन कपूर ने खींची हैं. करीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,"हमेशा सामने देखते रहो." इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी को भी शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि ये तस्वीरें अर्जुन कपूर ने खींची है.
पटौदी परिवार का वीडियो वायरल
बता दें एक दिन पहले पटौदी परिवार संग मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान और करीना कपूर खान धर्मशाला की गलियों में घूम रहे हैं. स्थानीय लोग उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं और ये लोगों को तस्वीरें खींचते देख तैमूर लोगों पर चिल्लाते हैं कि फोटो मत खींचों.
ये भी पढ़ें-