सोने के समय बेड पर अपने साथ क्या लेकर जाती हैं Kareena Kapoor, खुद किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह बेड पर सैफ के साथ और क्या लेकर जाती हैं. करीना का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![सोने के समय बेड पर अपने साथ क्या लेकर जाती हैं Kareena Kapoor, खुद किया बड़ा खुलासा kareena kapoor khan takes to the bed revealed about truth saif ali khan taimur and wine सोने के समय बेड पर अपने साथ क्या लेकर जाती हैं Kareena Kapoor, खुद किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/c8b83f8544426c6260356bb7823556c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में बेटे के जन्म दिया है. अब वह एक बार फिर शो के सेट पर पहुंच गई है. इस नए का नाम है स्टार VS फूड. करीना का एक स्पेशल वीडियो भी सामने आ गया है. इस वीडियो में करीना पिज्जा बनाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान वह सबसे ज्यादा पिज्जा खाना चाहती थीं. इसके अलावा बेबो ने अपने परिवार को लेकर भी कई चीजों पर चर्चा की.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, करीना ने बताया, 'आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा पिज्जा और पास्ता खाने का बहुत मन होता था. ये मेरे दोनों लड़कों के लिए बहुत अजीब था. तैमूर और सैफ को रसोई में रहना पसंद है और म्यूजिक के इंचार्ज की भूमिका में रहती हूं. वह जैज़ म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं. जब पूरी दुनिया खाना पकाना सीख रहे थे तो सैफ घर में खाने के साथ नया प्रोयग करते थे.'
View this post on Instagram
करीना ने अपने परिवार का खाने को लेकर पैशन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'जब भी हम टेबल पर बैठते हैं, मुझे महसूस होता है कि मैं इटली का सबसे पुराना परिवार हूं, हम चिल्ला रहे हैं. हम खा रहे हैं, पी रहे हैं, हंस रहे हैं क्योंकि खाना ही वह चीज है जो खुशी देता है.'
एक एपिसोड के दौरान, 40 वर्षीय एक्ट्रेस अपनी दोस्त तान्या, शिबानी और अनुष्का के साथ बात करती हैं और बताती हैं कि वह अपने बेड पर क्या लेकर जाती है. करीना बताती हैं, 'मैं बेड पर वाइन की बोतल, पजामा और सैफ अली खान को लेकर जाती हूं.' एक्ट्रेस ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने स्पेशल शो का टीजर इंस्टा पर पोस्ट किया था. इस शो को लेकर दर्शकों के मन में पहले ही बहुत उत्साह था.
ये भी पढ़ें-
मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं पूजा बेदी सामने आया वीडियो
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया बेटे का वीडियो, ऐसा था नताशा और अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)