बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दूसरे बच्चे को रविवार सुबह जन्म दिया है. करीना कपूर खान और सैफ अली खान एक बार फिर से पैरेंट्स बने जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे. आपको बता दें, साल 2020 में करीना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दूसरी प्रेग्‍नेंसी की जानकारी दी थी. करीना कपूर खान ने महिलाओं के लिए अपनी प्रेग्‍नेंसी को लेकर एक मिसाल कायम की है. जिसे देख हर महिला ये चाहती हैं कि वो भी अपनी प्रेग्‍नेंसी के दौरान करीना कपूर खान जैसी बने.



पिछली बार की तरह जब करीना कपूर तैमूर अली को जन्म देने वाली थीं. तब भी एक्ट्रेस अपनी प्रेग्‍नेंसी में खूब काम करती दिखाई दी थीं. करीना ने अपनी प्रेग्‍नेंसी में कई स्‍टीरियोटाइप तोड़े हैं. यहां तक की डिलिवरी होने से पहले भी करीना कपूर खान अपने प्रॉजेक्‍ट को लेकर काम करती दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस का ये मानना है कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान हर महिला को काम करना चाहिए वो आपको स्‍ट्रेस से दूर रखता है. बॉलीवुड में कई ऐक्‍ट्रेसेस हैं जिन्‍होंने प्रेग्‍नेंसी में छुट्टी ली लेकिन करीना ने काम करके फिटनेस लेवल पर एक नई मिसाल पेश की है.



एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्‍नेंसी को लेकर कई बार बात करते हुए देखा गया और बताया कि, ‘मेरा ये मानना है कि प्रेग्‍नेंट लेडी काम क्‍यों नहीं कर सकतीं? मुझे ये बात समझ नहीं आती कि कोई भी महिला प्रेग्‍नेंसी के दौरान घर पर क्यों बैठ जाती हैं. मैंने अपनी पूरी प्रेग्‍नेंसी के दौरान काम किया और डिलीवरी के बाद भी करती रहूंगी. प्रेग्‍नेंसी के दौरान हर महिला का एक्‍टिव होना काफी फायदेमंद होता है. इससे आपका बच्‍चा भी काफी स्वस्थ होता है.’