सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनने से पहले करीना ने दो बार ठुकराया था मैरिज प्रपोज़ल, ये थी वजह
करीना ने कहा था कि फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान ग्रीस में सैफ ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था.
![सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनने से पहले करीना ने दो बार ठुकराया था मैरिज प्रपोज़ल, ये थी वजह Kareena Kapoor rejected Saif Ali Khan proposal twice, know the reason सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनने से पहले करीना ने दो बार ठुकराया था मैरिज प्रपोज़ल, ये थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/3382bc02ae746e68129be9b517892421_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. इसके बाद कुछ साल डेट करने के बाद साल 2012 में सैफ करीना ने शादी कर ली थी. हालांकि, यह सबकुछ इतना भी आसान नहीं था. ख़बरों की मानें तो करीना ने सीधे तौर पर सैफ को हां नहीं कहा था बल्कि ऐसा कहा जाता है कि करीना ने तो दो-दो बार सैफ के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. एक बार किसी इंटरव्यू में खुद करीना ने इस वाकये का जिक्र किया था.
करीना ने कहा था कि फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान ग्रीस में सैफ ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि, तब करीना ने सैफ को हां नहीं कहा था. इसके बाद सैफ ने इसी फिल्म की लद्दाख में चल रही शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को प्रपोज किया था लेकिन तब भी शादी के लिए करीना अपना मन नहीं बना पाई थीं.
करीना के अनुसार, ऐसा नहीं था कि वे सैफ अली खान को चाहती थीं लेकिन बस वे उन्हें और समझना चाहती थीं. करीना यह भी कहती हैं कि सैफ से शादी का डिसीजन उनकी लाइफ के बेस्ट डिसीजन्स में से एक था. आपको बता दें कि सैफ की यह करीना से दूसरी शादी थी.
इससे पहले साल 1991 में सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थी. यह शादी 13 साल चली और साल 2004 में तलाक लेकर अमृता और सैफ एक दूसरे से अलग हो गए थे. इस शादी से अमृता और सैफ को दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए थे.
यह भी पढ़ेंः
श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने कर ली है शादी, बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा
Amrita Sing ने जब गाया था Saif Ali Khan के लिए रोमांटिक गाना, ऐसा था छोटे नवाब का रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)