Tashan के सेट पर Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की केमिस्ट्री देखकर Akshay Kumar ने छोटे नवाज को दे डाली थी ये सलाह, सुनकर चौंक जाएंगे आप
akshay kumar Advice: सैफ अली खान (Saif Ali Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साथ में फिल्म टशन में काम किया है. इस फिल्म से ही सैफ और करीना की लव स्टोरी शुरू हुई थी.
![Tashan के सेट पर Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की केमिस्ट्री देखकर Akshay Kumar ने छोटे नवाज को दे डाली थी ये सलाह, सुनकर चौंक जाएंगे आप kareena kapoor revealed akshay kumar gave this advised to saif ali khan on tashan sets Tashan के सेट पर Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की केमिस्ट्री देखकर Akshay Kumar ने छोटे नवाज को दे डाली थी ये सलाह, सुनकर चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/8037ed4053189dfa4fd0e4cf721a8c3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Chemistry: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के सुपरकपल्स में से एक हैं. सैफ और करीना अपने फैंस के लिए कपल गोल्स सेट करते हैं. सैफ और करीना की लव स्टोरी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी. जिसके बाद कई सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं. करीना और सैफ की लव स्टोरी टशन के सेट पर शुरू हुई थी. अब करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि टशन के सेट पर सैफ अली खान को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उन्हें एक सलाद दी थी. जिनके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी और जब दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई उस समय ट्विंकल खन्ना भी उनके साथ ही थीं.
अक्षय कुमार ने दी थी ये सलाह
ट्विंकल खन्ना ने कहा कि फिल्मों के सेट पर कई चीजें होती हैं. करीना आपकी मुलाकात भी सैफ से फिल्म के सेट पर हुई थी और मैं वहीं आप दोनों को साथ बैठा सेट पर देख रही थी. करीना ने बताया कि कुछ कनेक्शन था क्योंकि मैं और सैफ बहुत टाइम से साथ में फिल्म करने वाले थे मगर आखिरी में मैं हमेशा ना कह देती थी. हमने कभी साथ में फिल्म नहीं की. आखिरकार ये फिल्म हुई और मुझे नहीं पता चला ये कैसे हुआ.
करीना ने आगे बताया कि सैफ और अक्षय कुमार बात कर रहे थे. अक्षय को लगा कि मैं और सैफ एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. उसके बाद अक्षय सैफ को एक कॉर्नर में लेकर गए और कहा प्लीज संभलकर क्योंकि ये बहुत ही खतरनाक लड़कियां हैं और ये डेंजेरस फैमिली है और मैं जानता हूं तो देख के रह. अक्षय की बात समझने के बाद सैफ ने कहा कि नहीं-नहीं मैं जानता हूं. मैं सब देख लूंगा.
आपको बता दें सैफ और करीना ने कई सालों तक डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली थी. उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं. जिनके साथ दोनों अक्सर वेकेशन पर जाते रहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)