Jehangir Ali Khan First Rakhi: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, छह महीने के नन्हें जेह ने पहली बार रक्षाबंधन मनाया. उन्हें कजिन इनाया नाउमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) ने पहली बार राखी बाँधी. इनाया की मॉम और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने इस राखी सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जो चंद मिनटों में ही तेज़ी से वायरल होने लगी.
इस तस्वीर में इनाया जेह को किस करके दुलार करती नजर आ रही हैं और जेह उन्हें ध्यान से देख रहे हैं. सोहा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, पहली राखी. पोस्ट में उन्होंने करीना कपूर को टैग किया. आपको बता दें कि सैफ का जन्मदिन मनाने के लिए करीना अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ मालदीव गई थीं. सैफ-करीना राखी के दिन मुंबई में नहीं थे इसलिए जब वह एक दिन बाद मुंबई लौटे तो वह सोहा के घर पहुंचे. जहां सोहा ने सैफ को तो इनाया ने तैमूर और जेह को राखी बांधी. सोहा ने सैफ को राखी बांधते हुए भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
आपको बता दें कि करीना कपूर इसी साल 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनी थीं. उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम पहले जेह अली खान के रूप में सामने आया लेकिन अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में करीना ने बेटे के असली नाम का खुलासा किया जो कि जहांगीर अली खान है. इस नाम के सामने आते ही विवाद हो गया. वैसे इससे पहले सैफीना के पहले बेटे तैमूर के नाम पर भी अच्छा खासा विवाद हो गया था. तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था. करीना और सैफ ने 2012 में शादी की थी.
बहू Kareena Kapoor के बारे में क्या सोचती हैं सास Sharmila Tagore, खुद किया बड़ा खुलासा