पापा Saif Ali Khan का हाथ पकड़े Taimur तो गोद में नन्हे Jeh को उठाए Kareena Kapoor, मालदीव से सामने आई परफेक्ट फैमिली फोटो
शाम के समय सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बेटे तैमूर (Taimur) का हाथ पकड़े समंदर किनारे रेत पर चल रहे हैं तो वहीं उनके पीछे करीना कपूर (Kareena Kapoor) नन्हे जेह (Jeh) को गोद में उठाए नजर आ रही हैं.

Kareena Kapoor Birthday Celebration Photos: करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों मालदीव में परिवार संग वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बर्थडे मनाने करीना मालदीव पहुंची थीं और अब करीना का बर्थडे भी उन्होंने वहीं पर सेलिब्रेट किया. जहां से करीना काफी शानदार फोटो शेयर कर चुकी हैं. अब ताजा तस्वीर में दिखी है उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक. ये तस्वीर एक परफेक्ट फैमिली पिक है. जिसमें शाम के समय सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बेटे तैमूर (Taimur) का हाथ पकड़े समंदर किनारे रेत पर चल रहे हैं तो वहीं उनके पीछे करीना कपूर नन्हे जेह (Jeh) को गोद में उठाए नजर आ रही हैं. लेकिन इस तस्वीर को हाई लाइट कर रहा है आगे से लिखा हैप्पी बर्थडे.
View this post on Instagram
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने शानदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा – आग को जलती रहने दो, जन्मदिन पर खुद से किया गया प्रॉमिस. इस तस्वीर के अलावा भी करीना कपूर कई खूबसूरत फोटो शेयर कर चुकी हैं बर्थडे मॉर्निंग पर भी करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ ये तस्वीर शेयर की थी. जिसमें अपने लुक को लेकर भी करीना काफी ट्रोल हो रही हैं.
41 साल की हुईं करीना
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर 41 साल की हो गई हैं. 21 साल पहले करीना ने अपना बॉलीवुड करियर रिफ्यूजी फिल्म से शुरु किया था. और अब उन्हें इंडस्ट्री में 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया है. इन दो दशकों में करीना ने शादी की और वो दो बच्चों तैमूर और जेह की मां भी बन चुकी हैं. उनकी लाइफ काफी बदल चुकी है लेकिन करीना फैन फोलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. आज भी बेबो उतनी ही पॉपुलर हैं जितनी कि 21 साल पहले थीं. शादी और मां बनने के बाद भी करीना फिल्मों में नजर आ रही हैं. और लीड रोल प्ले कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः India's Got Talent Show: 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जज करेंगी Shilpa Shetty, शो को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ेंः Shilpa Shetty के बॉडीगार्ड Ravi ने जीता दिल, जेल से घर लौटते Raj Kundra की गाड़ी के आगे लगाई दौड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

