एक मई को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 33 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस उन्हें ढेरों मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी अनुष्का को स्पेशल अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीर शेयर की है और उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया है. दुल्हन बनीं अनुष्का इस तस्वीर में मुस्कुराती हुईं नजर आ रही हैं और काफी खुश हैं. वहीं आज अनुष्का के फैंस भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.



दोनों अभिनेत्रियां मदरहुड कर रही हैं एन्जॉय


अनुष्का शर्मा और करीना कपूर इसी साल मां बनी हैं. 11 जनवरी को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. वहीं करीना कपूर भी फरवरी में दूसरे बेटे की मां बनी हैं. हालांकि करीना ने अब तक बेटे की तस्वीर और नाम रिवील नहीं किया है और फैंस तैमूर के छोटे भाई को देखने के लिए बेकरार हैं.


दोनों ने साथ में नहीं की है कोई फिल्म


आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और करीना कपूर को इंडस्ट्री में काफी साल हो चुके हैं. करीना को दो दशक हो चुके हैं तो वहीं अनुष्का ने इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन दोनों ने आज तक स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है. करीना ने रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन थे तो वहीं अनुष्का शर्मा ने रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट शाहरुख खान जैसे स्टार थे. बावजूद इसके दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है. यही कारण है कि आज करीना ने अनुष्का को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया.


ये भी पढे़ंः आदित्य चोपड़ा से शादी कर बेहद खुश हैं Rani Mukerji, मानती हैं जिंदगी का सबसे सही फैसला