वेकेशन से लौटते ही बेस्ट फ्रेंड Amrita Arora से मिलीं Kareena Kapoor, साथ में किया वर्क आउट, सामने आई ये तस्वीरें
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ वर्क आउट करती दिख रही हैं.
Kareena Kapoor Workout Photos: करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में परिवार के साथ मालदीव गई थीं जहां पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan), बेटे तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ उन्होंने हॉलीडे इन्जॉय किया. मालदीव वेकेशन की बेहद खूबसूरती तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. वहीं अब पटौदी परिवार वेकेशन से वापस मुंबई लौट आया है. वहीं वापस लौटते ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर यानि BFF अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) संग टाइम स्पेंड करती दिखी हैं. करीना ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें दोनों साथ में वर्कआउट करते नजर आ रही हैं.
करीना ने वर्क आउट से की दिन की शुरूआत
करीना ने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता के साथ वर्क आउट करती दिख रही हैं. जेह की डिलीवरी के कुछ समय बाद से ही करीना अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखे हुए हैं. वो एक्सरसाइज के साथ साथ योगा भी करती हैं और पुरानी फिजिक में लौटने की कोशिश भी कर रही हैं.
करीना और अमृता साथ में वर्क आउट ही नहीं बल्कि अक्सर एक साथ पार्टी इन्जॉय करती भी नजर आती हैं. अपने गर्ल गैंग के साथ दोनों खूब मस्ती करती हैं.
करीना ने दिखा दिया है बेटे जेह का चेहरा
करीना कपूर ने पहले भले ही बेटे जेह का चेहरा न दिखाया हो लेकिन अब वो पब्लिक प्लेस पर जेह की तस्वीरें खूब शेयर कर रही हैं. मालदीव से भी जेह की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिनमें वो बेहद प्यारे और क्यूट नजर आ रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट पर भी जेह का चेहरा साफ साफ नजर आया. आलम ये है कि क्यूटनेस में अब जेह तैमूर को भी पीछे छोड़ रहे हैं. करीना ने छोटे लाडले का नाम जहांगीर रखा है जिन्हें प्यार से जेह कहा जा रहा है. वहीं जहांगीर नाम रिवील होने के बाद इस नाम पर भी खूब विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः करीना कपूर को बेटी की तरह मानती हैं शर्मीला टेगौर, बहू की इस काम की तारीफ करती हैं दिग्गज एक्ट्रेस