करीना कपूर ने अपनी दोस्त के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- कुछ फ्रेंडशिप हमेशा के लिए होती हैं
करीना ने इस स्पेशल पोस्ट में अपने दोस्त को बर्थ डे विश किया है. करीना ने लिखा है कि उनकी दोस्ती ने लंबा सफर तय किया है.
करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाली सेलिब्रेटीज में से एक हैं. वह अक्सर साथी फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के को बर्थडे विश देती हैं. वह अपने बेटे के साथ जब कोई फोटो शेयर करती हैं तो वह तस्वीर इंटरनेट पर ट्रेंडिग टॉपिक बन जाती है.
शुक्रवार को उन्होंने एक नॉस्टेलेजिक पोस्ट किया जो कि उनके दोस्त के बारे में था. उन्होंने अपने दोस्त को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने दोस्त के साथ गुजारे दिनों को याद किया है. करीना ने लिखा है कि उनकी दोस्ती ने एक लंबा सफर तय किया है और अब उनके बच्चे भी दोस्त बन गए हैं.
View this post on Instagram
कैप्शन में वह लिखती हैं, कुछ दोस्ती को किसी टैग, किसी नाम की जरूरत नहीं होती है. कुछ दोस्ती हमेशा के लिए होते हैं. हम एक क्रेजी टीनएनजर से क्रेजी अपने बेटों तक आ गए हैं. यह हमेशा के लिए है. लव यू reenz हैप्पी बर्थडे@reenz290.”
बता दें करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. सैफ अली खान ने फिल्मफेयर के साथ एक चैट शो में खुलासा किया कि फरवरी की शुरुआत में ही उनके यहां बेबी होने वाला है.
यह भी पढ़ें:
PPF समेत इन तीन योजनाओं में निवेश पर मिलती है इनकम टैक्स में छूट, जानें नियम