Kareena Kapoor की इस फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ी बेकरारी, एक्ट्रेस ने शेयर की बिहाइंड द सीन्स फोटोज
Kareena Kapoor BTS Photos: करीना कपूर द्वारा शेयर की गई फोटोज में फिल्म के कास्ट एंड क्रू के साथ उनके पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर भी देखे जा सकते हैं. करीना इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
![Kareena Kapoor की इस फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ी बेकरारी, एक्ट्रेस ने शेयर की बिहाइंड द सीन्स फोटोज Kareena Kapoor shares behind scenes pics of Saif Ali Khan Taimur on sets Kareena Kapoor की इस फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ी बेकरारी, एक्ट्रेस ने शेयर की बिहाइंड द सीन्स फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/a3ef7851c4a6d5a816baf05e16a9f96d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor OTT Debut: करीना कपूर (Kareena Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही ज्यादातर सुर्खियों में रही हैं. मगर बहुत जल्द ही वह स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. करीना भी OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं, वो भी सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) जैसे फिल्मकार की फिल्म से. हालांकि इसके टाइटल का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल लेटेस्ट खबर ये है कि फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है. करीना अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. शूटिंग खत्म होने की घोषणा के साथ उन्होंने सेट से कुछ बिहाइंड द सीन्स फोटोज शेयर की हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि इन फोटोज में फिल्म के कास्ट एंड क्रू के साथ करीना के पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर भी देखे जा सकते हैं.
करीना ने की क्रू मेंबर्स की तारीफ
फोटोज शेयर करते हुए करीना ने फिल्म के क्रू मेंबर्स की तारीफ की है. ‘’DXS! बेस्ट क्रू, बेस्ट राइड, बेस्ट टाइम...और मैं श्योर हूं कि ये बेस्ट फिल्म भी है.’’ एक फोटो में करीना के साथ डायरेक्टर सुजॉय घोष और को-स्टार्स विजय वर्मा, जयदीप अहलावत भी पोज देते नजर आ रहे हैं. करीना काफी खुश लग रही हैं. इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. आप भी यहां देखें.
View this post on Instagram
ननद ने दी शुभकामनाएं, फैंस बेकरार
करीना (Kareena Kapoor) के इस फोटो पर कई जाने-माने सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. उनकी ननद व एक्ट्रेस सोहा अली खान ने फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. फैंस भी करीना की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा, ‘’इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं और मैं श्योर हूं कि आपको ओटीटी डेब्यू कमाल का होने वाला है.’’ एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘’बेहद एडोरेबल पोस्ट बेबो.’’
जापानी नॉवेल पर बेस्ड है करीना की फिल्म
करीना (Kareena Kapoor) के इस फिल्म की बात करें तो यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. अभी यह अनटाइटल्ड है. यह जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ (The Devotion of Suspect X) पर आधारित है. 2005 की यह बेस्ट सेलिंग मर्डर मिस्ट्री एक सिंगल मदर और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्होंने अपराध किया है.
यह भी पढ़ें: TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)