#Bollywood on Instagram: Kareena Kapoor ने दिखाई ट्रांसफॉर्मेशन की झलक तो Sunny Leone ने साधा तीरों से निशाना
करीना कपूर ने आज जहां पोस्ट वर्क आउट तस्वीर से सुर्खियां बटोरी तो वहीं सनी की तीरंदाज़ी आपको भी घायल कर देगी. चलिए दिखाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के इंस्टाग्राम पोस्ट.
लॉकडाउन के समय जो बॉलीवुड स्टार्स आउटडोर शूटिंग कर रहे हैं वो तो बिजी हैं लेकिन जो लोग घर पर हैं उनके लिए फैंस से जुड़ने का ये बेहतरीन मौका है और इसीलिए इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट से वो दिनभर छाए रहते हैं. चलिए दिखाते हैं आज कौन कौन बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पोस्ट को लेकर छाया रहा.
करीना कपूर डिलीवरी के बाद अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं. इसका असर साफ दिखाई भी दिया करीना की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर. क्या आपने नहीं देखी. तो जरा यहां नज़र डालिए जनाब.
View this post on Instagram
सनी लियोन ने उठा लिया है तीन और निशाना है फैंस के दिल...अब किस पर होगा वार और कौन कैसे बच पाएगा इस वार से. इसका फैसला आपको ही करना है.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा लगातार अपनी तस्वीरों से कहर ढा रही हैं. इस महीने Vogue के कवर पेज पर छाने वाली ये हसीना की कातिलाना अदाएं आपको कहीं घायल न कर दें.
View this post on Instagram
धक धक गर्ल की अदाओंं पर तो सब आज भी फिदा है और अगर इस तस्वीर को देख लेगें तो खुद को दोबारा माधुरी से प्यार करने से रोक नहीं पाएंगे. आज माधुरी ये तस्वीर शेयर कर लोगों के दिलों की धड़कनें पक्का बढ़ा दी होंगी.
View this post on Instagram
स्वरा भास्कर ने आज अपनी वीरे दी वेडिंग के 3 साल पूरे होने पर फिल्म की कुछ क्लिप शेयर की. स्वरा इस फिल्म की जान दी और इसमे कोई दो राय नहीं.
View this post on Instagram
श्रेया घोषाल हाल ही में मम्मी बनी थीं और आज उन्होंने अपने प्यारे से बेटे का नाम रिवील करते हुए परिवार के साथ तस्वीर शेयर की. सिंगर ने बेटे का नाम रखा है - देवयान मुखोपाध्याय.
View this post on Instagram
काफी समय के बाद अनन्या पांडे भी इंस्टाग्राम पर नजर आई. उन्होने अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की.
View this post on Instagram
वरुण धवन भी आज काफी समय के बाद इंस्टा पर दिखे. उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें डेविड धवन से लेकर उनकी भतीजी तक सभी नज़र आ रहे हैं. भतीजी के जन्मदिन पर ये प्यारी तस्वीरें वरुण ने शेयर कीं
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ लंबे समय के बाद मीडिया के कैमरों में कैद हुए और उनका स्टाइल देख हर कोई फिदा हो गया होगा.
अली गोनी और जैस्मिन आज दोनों को ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. फिलहाल दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया गाना खड तैनु मैं दस्सा जबरदस्त हिट रहा है. आज ये कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.
ये भी पढ़ेंः Sunny Leone ने उठाया धनुष और फैंस के दिलों पर साध दिया निशाना, सनी के वार से कैसे बचेंगे आप?