Jeh Ali Khan Attempts To Do Yoga: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी जानी जाती हैं. दो बच्चों की मां बनने के बाद भी वह खुद को फिट रखती हैं. उनकी फिटनेस में योगाभ्यास का अहम रोल है. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) पर करीना कपूर ने योगाभ्यास (Kareena Kapoor Yoga) करने के लिए फैंस को मोटिवेट किया लेकिन अपनी तस्वीर के साथ नहीं, बल्कि किसी और की भी झलक उन्होंने दिखाई है.
दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर अपने सबसे छोटे नवाब जेह अली खान की झलक दिखाई है. तस्वीर में जेह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां, नन्हें से जेह ने अपने दोनों हाथ और पैर के सहारे से खुद को पुश-अप्स वाले अंदाज में रखा है, जिसे देख कहा जा सकता है कि अपनी फिटनेस फ्रीक मां और बॉलीवुड की बेबो का असर छोटे से जेह में भी आ गया है.
केवल करीना कपूर ही नहीं बल्कि सैफ अली खान भी फिटनेस का ध्यान रखते हुए योग करते हैं. ऐसे में अपने माता पिता से जाहिर है बच्चों ने भी अभी से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. याद दिला दें कि, पिछले साल यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 में बेबो ने अपने बड़े बेटे तैमूर के योगासन की झलक दिखाई थी, जिसमें वह अपने पिता सैफ की तरह योगासन की प्रैक्टिस करते दिखे थे.
बात करें करीना कपूर के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही बेबो मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक होने वाली है जो आने वाले 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Monalisa की पतली कमर ने गिराईं बिजलियां, वायरल वीडियो देख फैंस चबा बैठे अपनी उंगलियां