बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस प्रकार से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इमेज को खराब किया जा रहा है उससे वह बेहद दुखी हैं. पत्रकार बरखा दत्त द्वारा ऑनलाइन आयोजित एक प्रोग्राम में करीना ने आगे ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के प्रति जिस प्रकार की संवेदनहीनता दिखाई जा रही है वह बेहद परेशान करने वाली है.
बरखा दत्त ने करीना से सवाल किया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर उंगली उठाई जाने लगी तो क्या वो मानती हैं कि बॉलीवुड को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस सवाल पर करीना ने कहा, “आप यह माने या न माने, फिल्म इंडस्ट्री को निशाना बनाया जा रहा है. आप कुछ कहेंगे तो आपकी आलोचना की जाएगी, नहीं कहेंगे फिर भी आप निशाने पर जायेंगे.”
एक्टर्स को कुछ भी बोलने पर ट्रोल किया जाना आम बात हो गई है जिसके कारण कई बार चुप रहना ही बेहतर होता है. करीना बोलीं, “अगर कलाकार किसी बारे में प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं तो उन्हें बेवजह ट्रोल किया जाने लगता है जिससे परेशानी होती है. लोग ये बात भूल जाते हैं कि हम यहां अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए हैं. हम यहां नफरत और निगेटिविटी फ़ैलाने के लिए नहीं हैं.”