Kareena Kapoor मुंबई की लोकल ट्रेन में जाया करती थीं कॉलेज, ड्राइवर को सैलरी देने के नहीं होते थे पैसे
Kareena Kapoor Story: करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें और करिश्मा को उनकी सिंगल मदर बबीता कपूर ने पाला था और उस समय वो आम लोगों की तरह सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते थे.
Kareena Kapoor Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ज्यादातर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी मां और बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) से बेहद करीब हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, उनकी परवरिश कैसे हुई थी. करीना ने कहा था कि उन्हें और करिश्मा को उनकी सिंगल मदर बबीता कपूर (Babita Kapoor) ने पाला था और उस समय वो आम लोगों की तरह सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते थे. करीना ने साथ ही ये भी कहा कि उनका परिवार एक समय ऐसा भी था जब ड्राइवर का खर्च नहीं उठा सकता था.
एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर से एक सवाल पूछा गया कि क्या उनके चचेरे भाई रणबीर कपूर की तरह वो भी मानती हैं कि वो लगजरी महौल में पैदा हुई थीं. करीना ने जवाब दिया, ‘मुझे लगजरी वाली लाइफ में नहीं लाया गया था. जैसा कि लोग कपूर खानदान के बारे में सोचते हैं. मेरी मां बबीता और बहन करिश्मा ने सच में मुझे एक बेहतर जीवन देने के लिए संघर्ष किया. खासकर मेरी मां ने क्योंकि वो एक सिंगल मदर थीं. सब कुछ हमारे लिए बहुत सीमित था.
करीना कपूर ने आगे बताया कि, ‘मैं लोकल ट्रेनों में कॉलेज जाया करती थी. मैंने सभी की तरह स्कूल बस ली थी. हमारे पास एक कार थी और ड्राइवर को देने लिए हमारे पास उतने पैसे नहीं थे. मां ने मुझे इस तरह से पाला है कि आज हमारे पास जो कुछ भी है हम उन सभी चीजो को काफी महत्व देते हैं. हमने बहुत बुरे दिन देखे हैं.''
करीना आज दो बच्चों की मां हैं. करीना कपूर खान ने इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान के साथ अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया. हाल ही में रणधीर कपूर ने करीना के बेटे का नाम जेह बताया था. करीना और सैफ पहले से ही चार साल के तैमूर के माता-पिता थे.
क्या आपने देखा है Khesari Lal Yadav का साड़ी वाला डांस, करोड़ों में है व्यूज़
Salman Khan ने बिना सोए की थी लगातार 48 घंटे शूटिंग, ये हैं उनकी 5 सुपर फ्लॉप फिल्में