Guess Who: फोटो में खिलखिला कर हंसने वाली ये बच्ची है 90 के दशक की सुपरस्टार, आज हैं इनका बर्थडे, पहचाना?
Karishma Kapoor Childhood Pic: स्टार्स के बचपन की झलक देखने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं लेकिन अक्सर वह उन्हें तस्वीर में पहचान नहीं पाते. ऐसा ही कुछ हुआ करिश्मा कपूर की फोटो के साथ भी.
Karishma Kapoor Birthday: बचपन की तस्वीरें हमेशा दिल को लुभाने वाली होती है, जब कभी भी हम बचपन की झलक देखते है तो हमारे चेहरे पर एक अलग सी मुसकान आ जाती है. वहीं लोगों में अपने फेवरेट बॉलीवुड सेलेब की फोटो देखने और उनका बचपन कैसा बीता यह जानने का अलग ही उत्साह होता है. ऐसे में इस समय ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देख लोग जल्दी पहचान नहीं पा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एक मशहूर अदाकारा की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं चेक प्रिंट वाली ड्रेस में एक क्यूट सी बच्ची अपने छत की रेलिंग के पास खड़ी खिलखिला कर हंस रही है. इस बच्ची की हंसी देख यकीनन आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ गई होगी. आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor Childhood Pic) हैं. इस तस्वीर को उनकी छोटी बहन करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.
View this post on Instagram
इसे बेहद प्यारी तस्वीर के जरिए उन्होंने अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई दी है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'हमारे परिवार के गौरव के लिए…यह मेरी आप की सबसे पसंदीदा तस्वीर है. आज सब बोलो हैप्पी बर्थडे टू लोलो'. इसके साथ उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल कर उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी बहन बताया है. तस्वीर पर न केवल फैंस बल्कि सेलेब्स भी लोलो कहकर ही करिश्मा को विश कर रहे हैं.
बॉलीवुड की बेस्ट सिस्टर्स हैं करीना-करिश्मा
करिश्मा 90 के दशक में बॉलिवुड की सुपरस्टार ऐक्ट्रेस रही हैं. आज यानी 25 जून 2022 को वह 48 साल (Karishma Kapoor Birthday) की हो गई हैं. छोटी बहन बेबो के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों बहने अक्सर सिबलिंग गोल्स देती नजर आती हैं. फैमिली फंक्शन हो, या गर्ल गैंग के साथ पार्टी.. दोनों बहने हमेशा एक साथ ही होती हैं.
यह भी पढ़ें-
Bigg Boss 16 को कौन करेगा होस्ट? Salman Khan ने खुद किया नाम का खुलासा