तैमूर ने गुस्से में नैनी से कहा 'मुझे मत छुओ', भड़के लोगों ने करीना सैफ को किया ट्रोल, कहा- 'इसे कुछ तमीज सिखाओ
तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड में से हैं. ऐसे में वह जब भी घर से निकलते हैं पैपराजी उनकी तस्वीरें कैप्चर करते हैं. हालांकि इस बार तैमूर के साथ ही उनकी गुस्सा भी कैमरे में कैद हुआ है.
बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान को फोटोज और वीडियो के लिए अक्सर पंसद किया जाता है. इसी के साथ कई बार उनका गुस्सा भी कैमरे में कैद हो चुका है. अब एक बार फिर छोटे नवाब की वीडियो सुर्खियां बटोर रही हैं.
अब जैसा कि सभी जानते हैं, तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड में से हैं. ऐसे में वह जब भी घर से निकलते हैं पैपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियोज न कैप्चर करें ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल सेलिब्रिटी फोटॉग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो (Taimur Latest Video) शेयर किया है, जिसमें तैमूर अपनी मां और नैनी के साथ घर से निकलते नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह करीना कपूर कैजुअल ड्रेस में नजर आईं, तो वहीं तैमूर ब्लैक टी-शर्ट में जींस के साथ नजर आ रहे थे. इस दौरान छोटे नवाब को गुस्से में देखा गया.
View this post on Instagram
वीडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि जब नैनी ने तैमूर का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो तैमूर जोर से चिल्लाए, 'मुझे मत छूना'. छोटे नवाब का इस तरह का रूड रिएक्शन देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये करीना को चाहिए कि वो बेटे को घर में काम करने वालों से तमीज से कैसे बात करते हैं, ये सिखाएं'. वहीं एक ने लिखा कि घर पर बाप भी ऐसे ही बात करता होगा हेल्पर से, बच्चे बड़ों से ही सीखते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के साथ ही लोग करीना और सैफ को ट्रोल कर रहे हैं.
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी तैमूर का गुस्सा सुर्खियों में रह चुका है. जन्म से ही मशहूर तैमूर की झलक हर कोई कैप्चर करना चाहता है. वहीं इसके उलट तैमूर को यह बिल्कुल पसंद नहीं की कोई उनसे पूछे बिना उनकी तस्वीरें क्लिक करे. ऐसे में एक बार छोटे से तैमूर ने पैपराजी को 'नॉट अलाउड' कहते हुए सख्ती से तस्वीरों के लिए मना किया था.
यह भी पढ़ें- शिबानी दांडेकर ही नहीं ये फेमस एक्ट्रेस भी थीं फरहान अख्तर पर फिदा, शादी के बाद किया खुलासा!