'अंग्रेजी मीडियम' में पहली बार इरफान खान संग काम करने को करीना ने बताया बेहद खास
करीना कपूर अंग्रेजी मीडियम में लंदन में रहनेवाली एक पुलिस अफसर के रोल में दिखाई देंगे, जिसमें डिम्पल कापड़िया उनकी मां के किरदार में होंगी. दोनों का मां-बेटी का रिश्ता अलग भी है और अजीब भी.
हिंदी मीडियम की कामयाबी के बाद अब फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की अगली किश्त 'अंग्रेजी मीडियम' लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. जिसमें करीना कपूर लंदन में रहनेवाली कॉप के रोल में एक अलग अंदाज में नजर आएंगी. फिल्म में इरफान खान के साथ पहली मर्तबा काम करने से लेकर करीना ने तमाम मुद्दों पर एबीपी न्यूज़ से बात-चीत की.
करीना कपूर अंग्रेजी मीडियम में लंदन में रहनेवाली एक पुलिस अफसर के रोल में दिखाई देंगे, जिसमें डिम्पल कापड़िया उनकी मां के किरदार में होंगी. दोनों का मां-बेटी का रिश्ता अलग भी है और अजीब भी. फिल्म में निभाए इस बेहद खास रोल के बारे में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए करीना ने पहली बार इरफान खान के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साह जताया.
उन्होंने डिम्पल कापड़िया के साथ काम करने को लेकर भी अपनी खुशी जताई और फिल्म में मां-बेटी के रिश्ते को रेखांकित किया. इसी के साथ फिल्म में अपने रोल की खासियतों पर गौर फरमाया, अपने बेटे तैमूर के बारे में बात की, ट्रैवल करने को लेकर अपने जुनून के बारे में बताया.
3 इडियट्स और तलाश में आमिर खान के साथ काम कर चुकीं करीना कपूर ने एक बार फिर से आमिर के साथ लाल सिंह चड्ढा में काम करने को लेकर भी एबीपी न्यूज़ से बात की. अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में इरफान, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिम्पल कापड़िया और करीना कपूर अहम रोल में हैं और इसे होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है.
यहां देखें इंटरव्यू