मुम्बई: जाने-माने फिल्म निर्माता करीम मोरानी की छोटी बेटी शजा मोरानी की तीसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. उल्लेखनीय है कि रविवार की रात को शजा की कोरोना पॉजिटिव पायी गयीं थीं, जिसके बाद उन्हें मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इस बीच, उनका दूसरा कोरोना टेस्ट गुरुवार के दिन निगेटिव निकला और उनके तीसरे टेस्ट की रिपोर्ट आज आयी. कोरोना टेस्ट की लगातार दो रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद नानावटी अस्पताल से उन्हें आज देर शाम को छुट्टी दे दी गयी.
करीम मोरानी के भाई और शजा मोरानी के चाचा मोहम्मद मोरानी ने एबीपी न्यूज़ को शजा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि शजा कुछ ही देर पहले अपने घर पहुंच गयीं हैं और अब आगे डॉक्टरों के कहे मुताबिक 14 दिन उन्हें होम क्वारंटीन में बिताने पड़ेंगे.
गौरतलब है कि शजा मोरानी के कोरोना पॉजिटिव होने पाने जाने के बाद अगले दिन उनकी बड़ी और अभिनेत्री बहन जोया मोरानी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आयी थी, जिसके बाद उन्हें मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसके बाद शजा और जोया के पिता करीम मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. शजा की तरह उन्हें भी मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया.
मोहम्मद मोरानी ने एबीपी न्यूज़ को जानाकरी देते हुए बताया कि करीम और जोया मोरानी के भी कोरोना टेस्ट कर लिये गये हैं और अगर दोनों के लगातार दो टेस्ट नेगेटिव आते हैं, तो उन्हें भी अस्पताल से जाने दिया जाएगा. दोनों की पहली टेस्ट रिपोर्ट के नतीजे कल सामने आएंगे.
खुद अपने और अपनी बड़ी बेटी जोया के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से पहले करीम मोरानी ने खुद ही एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया था शजा मार्च महीने की शुरुआत में श्रीलंका से तो वहीं उनकी बड़ी बेटी मार्च महीने के मध्य में राजस्थान से लौटीं थीं.
यहां पढ़ें
'मसकली' के रिमेक लेकर अब जयपुर पुलिस और दिल्ली मेट्रो ने किया ट्रोल, DMRC ने कहा- हम 'बायस्ड' हैं