Karishma Kapoor Education: कम उम्र में ही करिश्मा कपूर ने शुरू की थी एक्टिंग, बीच में ही छोड़ दी थी पढ़ाई
Karishma Kapoor Studies: बॉलीवुड में करियर बनाकर करिश्मा कपूर ने अपना नाम और मुकाम सब पाया, लेकिन एजुकेशन के मामले में आपके चहेती एक्ट्रेस कहां तक पढ़ी लिखी हैं, यह शायद ही कोई जानता होगा.
Karishma Kapoor Educational Qualification: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कमाल के एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. करिश्मा उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था. फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा को बचपन से ही बड़ा एक्ट्रेस बनने का शौक था. इस वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी नजरअंदाज कर दिया. उनका फोकस केवल एक्टिंग था.
25 जून यानी आज ही के दिन साल 1974 को जन्मी करिश्मा कपूर रणधीर कपूर और बबीता की बड़ी बेटी हैं. उन्हें हमेशा से ही माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसा बनने की चाह थी. इसी वजह से उन्होंने जल्द बॉलीवुड में एंट्री की. साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस समय वह केवल 16 साल की थीं. फिल्मों में कदम रखने के लिए करिश्मा ने उस समय पढ़ाई छोड़ दी थी जब वह क्लास 6 में थीं. करिश्मा की एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Karishma Kapoor Education) की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह केवल 5वीं पास हैं. हालांकि, फिल्मी करियर में उन्होंने खूब नाम कमाया है. वह 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं.
इन फिल्मों से पाया नाम और मुकाम
उन्होंने अपने करियर में करीब 60 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं. करिश्मा की मशहूर फिल्मों में राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हिरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, दुल्हन हम ले जाएंगे, हम साथ- साथ हैं, दिल तो पागल है, जिगर और अनाड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके बाद साल 2012 में 'डेंजरस इश्क' के जरिए उन्होंने कमबैक किया, लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- Varun Dhawan: शादी के बाद ऐसे बदली वरुण धवन की जिंदगी, बोले- कई बार तो नताशा की जींस पहन लेता हूं
R Madhavan: इसरो के मंगल मिशन पर आर माधवन ने कह दी ऐसी बात, लोग सोशल मीडिया पर करने लगे ट्रोल