कहते हैं जोड़ियां ऊपरवाले के यहां बनती हैं और उनकी मर्जी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जिंदगी में ये लाइन बिल्कुल फिट बैठती है. दोनों की कभी शादी होने वाली थी लेकिन ऐसा हो न सका और अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय से हो गई.


वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन करिश्मा को अपनी होने वाली बहू करार देकर परिवार में उनका स्वागत करती दिख रही हैं.



यह वीडियो अमिताभ बच्चन के 60 वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन का है. जिसमें करिश्मा के बच्चन परिवार की बहू बनने की आधिकारिक पुष्टि भी की गई थी. करिश्मा को बहू बनाने की चमक जया बच्चन की आंखों में साफ देखी जा सकती थी कि वह कितनी खुश थीं. इस दौरान करिश्मा के माता-पिता रणधीर कपूर और बबिता भी मौजूद थे. कहा जाता है कि करिश्मा से अभिषेक बच्चन की सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर इनकी सगाई टूट गई और शादी का सपना अधूरा ही रह गया. शादी टूटने के कई कयास लगाए गए.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया नहीं चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करे जबकि करिश्मा नहीं चाहती थीं कि वह एक्टिंग छोड़ें. वहीं दूसरी वजह ये बताई गई कि अभिषेक ने जब फिल्मों में 'रिफ्यूजी' से कदम रखा तो वह फ्लॉप रहे. करिश्मा बड़ी एक्ट्रेस थीं जबकि अभिषेक का करियर शुरुआत से ही डांवाडोल था और ये बात बबिता के गले नहीं उतर रही थी इसलिए उन्होंने करिश्मा से इस सगाई को तोड़ने के लिए कहा. करिश्मा मां का कहा नहीं टाल सकीं और फिर ये रिश्ता टूट गया.