Throwback: करिश्मा कपूर ने चीता के साथ यूं की थी शूटिंग, बोलीं- बहुत डर लग रहा था लेकिन...
करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही उन्होंने असली चीते के साथ यूं शूटिंग करने का अनुभव भी बताया है.
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने शुक्रवार को अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक वाकया साझा किया कि कैसे उन्होंने चीते के साथ शूटिंग की थी. करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में हम करिश्मा को चीते के बगल में खड़े देख सकते हैं.
उन्होंने लिखा, "यह कंप्यूटर से बनाया हुआ नहीं है, न ही यह वीएफएक्स है और यह वास्तव में मैं ही हूं एक खूबसूरत चीते के साथ. और हां यह अनुभव एक ही वक्त में मंत्रमुग्ध करने वाला और डरावना दोनों था."
इतना ही नहीं करिश्मा ने अपने प्रशंसकों से फिल्म का अनुमान लगाने के लिए भी कहा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी.
अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, "फिल्म का अनुमान लगाए हैशटैगफ्लैशबैकफ्राइडे, संकेत- फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में हुई थी." नेटिजेंस के अनुसार, यह फिल्म करिश्मा और गोविंदा स्टारर 'शिकारी' है, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी.