Karishma Kapoor Dance: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चार सीजन से चल रहा है. शो का पहला सीजन सितंबर साल 2016 में प्रसारित हुआ था. तब से ये एक फेवरेट शो बन गया है. इसका चौथा सीजन मार्च साल 2021 में प्रसारित हुआ था. शो के वफादार दर्शकों ने सभी सीजन को खूब पसंद किया है. शो में प्रदर्शन करने वाले बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं और दर्शकों को बिना पलक झपकाए उन्हें देखने के लिए मजबूर कर देते हैं. इस सीजन में कंटेस्टेंट के प्रोत्साहन के लिए हर हफ्ते एक सेलिब्रिटी को गेस्ट जज के रूप में बुलाया जाता है. साथ ही ये शो को दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प बनाता है, जब सेलिब्रिटी अपने अनुभव साझा करते हैं.
करिश्मा कपूर सेलिब्रिटी इस बार शो में गेस्ट के रूप में दिखाई देंगी. सिर्फ बच्चे ही नहीं, करिश्मा भी उनके गानों पर डांस करती और उनके साथ मस्ती करती नजर आएंगी. वो अपनी कुछ पर्सनल बातें भी साझा करेंगी और कपूर खानदान के बारे में भी चर्चा करेंगी. हाल ही में करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें सबा पटौदी कमेंट कर उनकी तारीफ करती हैं, उन्होंने लिखा 'दिवा मोड'. वहीं आज रात आने वाले इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट करिश्मा कपूर के फेमस सॉन्ग पर डांस करने वाले हैं.
वहीं पिछले हफ्ते शो में सेलिब्रिटी गेस्ट रैपर बादशाह थे. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करते हुए कहा कि शो में बेहतरीन टैलेंट है. जहां कुछ परफॉर्मेंस ने उन्हें हंसाया तो कुछ ने उन्हें इमोशनल कर दिया तो कुछ उनके लिए शॉक बनकर आए. शो की जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, निर्देशक अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर हैं. हालांकि शिल्पा इस हफ्ते शूटिंग के लिए नहीं आईं. शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी और ऋत्विक धनजानी हैं. करिश्मा ने 1991 में फिल्मों में डेब्यू किया. फिर साल 2004 में ब्रेक लिया, लेकिन अब बिजनेस में वापस आ गई हैं.