Karishma Tanna Wedding Photo: वरुण बंगेरा की हुईं Karishma Tanna, पति का हाथ थामे सामने आई शादी की पहली तस्वीर
Karishma Tanna Wedding Photos: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद अब करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. पिछले कुछ दिनों से करिश्मा तन्ना शादी को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं.
![Karishma Tanna Wedding Photo: वरुण बंगेरा की हुईं Karishma Tanna, पति का हाथ थामे सामने आई शादी की पहली तस्वीर Karishma Tanna and Varun Bangera Wedding Photos : See Out Actress Karishma Tanna and Varun Wedding Meheni Haldi Photos Karishma Tanna Wedding Photo: वरुण बंगेरा की हुईं Karishma Tanna, पति का हाथ थामे सामने आई शादी की पहली तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/1f271c7ce23d89b1eb706ecb0dec5e77_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna Varun Wedding Photo : टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद अब करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. पिछले कुछ दिनों से शादी को लेकर सुर्खियों में छाईं करिश्मा तन्ना आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) की पत्नी बन गई हैं. वरुण बंगेरा (Varun Bangera) और करिश्मा की शादी की फोटो सामने आई है जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे का हाथ थामे बैठे नज़र आ रहे हैं.
फोटो में जहां करिश्मा अपनी नज़रे झुकाए बैठी हैं, तो वहीं वरुण उनका हाथ पड़के उन्हें निहारते दिख रहे हैं. इस दौरान करिश्मा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है वहीं वरुण सफेद रंग की शेरवानी में दिख रहे हैं. दोनों के गले में जयमाला डली हुई है. देखें तस्वीर.
View this post on Instagram
बताते चलें कि इससे पहले करिश्मा और वरुण की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें-वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन ख़ुद भी जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. अपनी हल्दी और मेहंदी में करिश्मा ने जमकर डांस किया है तो वहीं वरुण ने भी उनके साथ कदम मिलाए हैं . एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी में क्रीम कलर का सूट पहना था तो वहीं महंदी में पीले रंग का लहंगा. आमतौर पर हल्दी की रस्म में दुल्हन पीले रंग का जोड़ा पहनती है और महेंदी में हरा, लेकिन करिश्मा ने अलग रंग की ड्रेस कैरी करते हुए इस परंपरा को भी तोड़ दिया. देखें तस्वीरें.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भले ही खुद टीवी की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन अपने लिए उन्होंने एक बिजनेसमैन पसंद किया है. उनके लाइफ पार्टनर वरुण बंगेरा (Varun Bangera) एक बिजनेसमैन हैं.
जब Aamir Khan के इस मज़ाक से बुरी तरह डर गईं Raveena Tondon, गुस्से में एक्ट्रेस ने भी लिया था बदला!
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)