Karishma Tanna Marriage : फेमस टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. 5 फरवरी को करिश्मा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) से शादी की है. करिश्मा की शादी की खूबसूरत तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में फैंस को अब ये जानने का इंतज़ार था कि करिश्मा हनीमून के लिए कहां रवाना होंगी. लेकिन करिश्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर ऐसा मालूम हो रहा है कि एक्ट्रेस का फिलहाल हनीमून का प्लान नहीं है, बल्कि वो तो अपने काम पर वापस लौट गई हैं.
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें नई नवेली दुल्हन के मेहंदी वाले हाथों कुछ पेपर नजर आ रहे हैं. हालांकि ये पेपर ब्लैंक दिख रहे हैं इन पर प्रोजेक्ट का नाम नहीं दिख रहा है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'Back To Work'. फोटो देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस अपनी कार में बैठी हुई हैं. देखें तस्वीर.
करिश्मा ने की अपनी पहली रसोई...
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और वरुण बंगेरा (Varun Bangera) अब शादी के बाद की रस्मों को भी तहे दिल से निभा रहे हैं और साथ ही कर रहे हैं खूब इन्जॉय भी. नई नवेली दुल्हन का गृह प्रवेश हो चुका है और गृह प्रवेश के बाद करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने पहली रसोई की रस्म भी निभा दी है. ससुराल में पहली रसोई की रस्म में एक्ट्रेस ने हलवा बनाया था जिसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में ना सिर्फ करिश्मा प्यार से हलवा बनाती दिख रही हैं बल्कि अपने पति को खिलाती भी दिख रही हैं. देखें वीडियो.
बताते चलें कि 5 मार्च को करिश्मा और वरुण शादी के बंधन में बंधे हैं. ये शादी मुंबई के फाइव स्टार होटल में खूब धूमधाम से हुई जिसमें करिश्मा तन्ना के परिवारवाले और बेहद करीबी दोस्त ही नजर आए.
Bollywood Valentine: ये शादीशुदा कपल 2022 में करने वाले हैं अपना पहला वैलेंटाइन सेलिब्रेट, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल