Karishma Tanna makes first rasoi after Marriage: करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और वरुण बंगेरा (Varun Bangera) अब शादी के बाद की रस्मों को भी तहे दिल से निभा रहे हैं और साथ ही कर रहे हैं खूब इन्जॉय भी. नई नवेली दुल्हन का गृह प्रवेश हो चुका है और गृह प्रवेश के बाद करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने निभा दी है पहली रसोई की रस्म भी. जी हां...करिश्मा तन्ना ने ससुराल में पहली बार कुछ बनाने की रस्म अदा की. और उन्होंने बनाया हलवा. जिसकी वीडियो भी करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.


इस वीडियो में करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा (Karishma Tanna and Varun Bangera) दोनों नजर आ रहे हैं. हलवा बनाने के बाद करिश्मा और वरुण एक दूसरे का मुंह मीठा कराते भी दिख रहे हैं. 5 मार्च को करिश्मा और वरुण शादी के बंधन में बंधे हैं. ये शादी मुंबई के फाइव स्टार होटल में पूरे धूमधाम से हुई जिसमें करिश्मा तन्ना के परिवारवाले और बेहद करीबी दोस्त ही नजर आए. 






इस शादी की हर रस्म में मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस (Terence Lewis) भी दिखे. वहीं अब जब करिश्मा ने पहली रसोई की वीडियो शेयर की तो टेरेंस इस पर भी मजेदार कमेंट करना नहीं भूले हैं. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा – मैं बाजू में ही रहता हूं, कभी कभी याद कर लेना. वहीं करिश्मा और वरुण की वेडिंग वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. शादी के दिन करिश्मा ने वरुण को सरप्राइज करने के लिए खास परफॉर्मेंस भी दी थी. उनकी एंट्री जबरदस्त थी. जिसकी झलक उन्होंने वीडियो शेयर कर दिखाई थी.  






डेढ़ साल पहले हुई थी वरुण से करिश्मा की मुलाकात
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा (Karishma Tanna and Varun Bangera) की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए डेढ़ साल पहले ही हुई थी लेकिन इन डेढ़ सालों में ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और शादी का फैसला भी ले लिया. वरुण का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वो बिजनेसमैन है. जबकि करिश्मा को इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है.  


ये भी पढ़ेः 18 साल बाद Rannvijay Singh को क्यों छोड़ना पड़ा Roadies? एक्टर ने अब बताई पूरी सच्चाई