शो खतरों के खिलाड़ी 10 के सेट पर करिश्मा तन्ना का छलका दर्द, बोलीं- सब कहते थे इससे कौन शादी करेगा?
करिश्मा तन्ना ने शो खतरों के खिलाड़ी 10 की ट्रॉफी अपने नाम की और अपनी इस फोटो के सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इमोशनल भी हुई. उन्होंने कहा जब मैंने इस ट्रॉफी को अपने हाथों में पकड़ा, मुझे लगा मैंने उन सभी सपनों को पकड़ा हुआ है जिन्हें देखने की मैंने कभी हिम्मत की थी.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने अभिनय के लिए जानी जाती है और साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में करिश्मा तन्ना रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 की विजेता बनी हैं. आपको बता दें, शो खतरों के खिलाड़ी 10 का खिताब पहली बार किसी फीमेल ने अपने नाम किया है. खतरों के खिलाड़ी जीतने के बाद करिश्मा तन्ना बेहद खुश हैं. उन्होंने इंस्टा पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी के बारे में बताया.
करिश्मा तन्ना ने अपनी इस जर्नी में यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत की थी. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर शो खतरों के खिलाड़ी 10 की ट्रॉफी हाथ में लिए फोटो शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा- जब मैंने इस ट्रॉफी को अपने हाथों में पकड़ा, मुझे लगा मैंने उन सभी सपनों को पकड़ा हुआ है जिन्हें देखने की मैंने कभी हिम्मत की थी. ऐसा महसूस हुआ कि मैंने अपनी मां के सपनों को पकड़ा हुआ है.''
करिश्मा तन्ना इस शो को जीत चुकी है और शो के सेट पर थोड़ा भावुक हो गई थी और कहने लगी एक समय था जब लोग कहते थे कि आखिर इस लड़की से शादी कौन करेगा. सब कहते थे कि ये पुरुषों की दुनिया है, वो कैसे सर्वाइव करेगी.. इसका कोई गॉडफादर भी नहीं है, कोई कनेक्शन नहीं है. हां, मेरे पास इनमें से कुछ भी नहीं था, लेकिन मेरे पास वो था, जो हर उस युवा लड़के या लड़की के पास है जो सेफ्टी ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ करता चाहते हैं. ये है असफलता के आगे देखने की ललक और भरोसा. आपके दोस्त और आपके फैन्स, आप की मां की आंखों में आशीर्वाद.
View this post on InstagramLaze ???? Wassup? #mood #love #potd #natural #thoughts #lazy @subisamuel @cashmakeupartistry
करिश्मा तन्ना ने टीवी की दुनिया में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लेकर 'नागिन' तक में खूब नाम कमाया. जबकि फिल्मी पर्दे पर 'ग्रैंड मस्ती' और 'संजू' जैसी फिल्मों में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. तन्ना आगे लिखती है, एक पारंपरिक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मुझे सबसे पहले यही सुनने को मिला कि वो ये सब नहीं कर सकती. लोग कहते थे कि मैं ये क्यों करना चाहती हूं. क्यों नहीं मैं कुछ और करती हूं, थोड़ा पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी और शादी क्यों नहीं करती. ऐसे में मुझसे कौन शादी करेगा?
View this post on Instagram
करिश्मा तन्ना रविवार रात को 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर बनी हैं. उन्होंने धर्मेश और करण पटेल को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया. करिश्मा कहती हैं कि इस शो ने उन्हें डर से जीतना सीखाया है वो कहती हैं कि अब उन्हें सांपों से भी डर नहीं लगता.