एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एक अपकमिंग एपिसोड में नजर आनी वाली हैं. हाल ही में रियलिटी डांस शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आईं करिश्मा जल्द ही फैंस को कपिल के एपिक कॉमेडी शो (The Kapil Sharma Show) में दिखाई देंगी. हाल ही में करिश्मा का शो से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करिश्मा साल 1996 में आई अपनी फिल्म ‘जीत’ के गाने ‘यारा ओ यारा, मिलना हमारा’ पर थिरकती नजर आ रही हैं.  






आपको बता दें कि साल 1996 में आई फिल्म ‘जीत’ एक सुपरहिट फिल्म थी और इसमें करिश्मा कपूर और सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का पॉपुलर  सॉन्ग ‘यारा ओ यारा, मिलना हमारा’ भी करिश्मा और सनी देओल पर ही फिल्माया गया था. हालांकि, कपिल के शो में करिश्मा इस सॉन्ग पर कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ जमकर थिरकीं हैं. आपको बात दें कि इस दौरान कीकू शारदा एक्टर सनी देओल के गेटअप में ही थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से काफी वायरल हो रहा है. 




 
इस बीच कपिल शर्मा के शो में हाल ही में स्टार क्रिकेटर्स मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग नजर आए थे. इस दौरान कपिल ने क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की एक पुरानी तस्वीर दर्शकों को दिखाई थी. यह तस्वीर एक फ्लाइट की थी जिसमें क्रिकेटर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के नीचे एक फैन ने मजेदार कमेंट किया था जो कुछ इस प्रकार था, ‘ऐश्वर्या जी जरा संभलकर ये फील्डर कुछ ज्यादा ही अच्छे हैं.’ आपको बता दें कि यह कमेंट पढ़कर मोहम्मद कैफ हंस-हंस कर लोटपोट हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif और Aishwarya Rai की इस फोटो पर आया ऐसा कमेंट, क्रिकेटर शर्म से हो गए पानी-पानी!


Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग