Karishma Kapoor New Look: V-Neck अनारकली ड्रेस में कहर ढा रही हैं Karishma Kapoor, वेडिंग सीजन के लिए ये आउटफिट है बेस्ट ऑप्शन
Karishma Kapoor New Look: करिश्मा कपूर अपने नये लुक की वजह से सुर्खियों में छा गई है. एक्ट्रेस हाल ही में हैदराबाद गई हुई थी. यहां एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत ड्रेस और जबरदस्त लुक से सबका दिल जीत लिया.
Karishma Kapoor New Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का फैशन स्टाइल हमेशा ट्रेंड के हिसाब से फिट बैठता है. हसीना ने अपने फैशन सेंस को समय के साथ इतना बेहतर कर लिया है कि यंग एक्ट्रेसेस भी उनसे टिप्स लेती हुईं दिखाई देती हैं. यही कारण है कि अदाकारा जब भी किसी इवेंट या पार्टी में पहुंचती हैं, तो हर किसी की निगाहें उनपर ही टिकी रह जाती हैं. हसीना का ट्रेंडी फैशन इतना क्लासी होता है कि उनकी फैशनेबल बहन लोलो यानी करीना कपूर खान भी उनसे फैशन टिप्स लेती रहती हैं.
अब करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने नये लुक की वजह से सुर्खियों में छा गई है. दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में हैदराबाद गई हुई थी. यहां एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत ड्रेस और जबरदस्त लुक से सबका दिल जीत लिया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
करिश्मा ने इस दौरान ऑफ व्हाइट कलर की अनारकली ड्रेस पहनी हुई थी. इस सिंपल से एथनिक ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही थी. करिश्मा की ये ग्लिटरी ड्रेस सबकों नजरों में घर कर गया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बात करें लुक की तो एक्ट्रेस ने प्यारे से स्काई ब्लू कलर के झुमके और बिंदी लगा रखी थी. तो अगर आपको भी इस वेडिंग सीजन में कोई लुक कैरी करना है तो करिश्मा के वॉड्रोब में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस ऑफ व्हाइट अनारकली ड्रेस के साथ आप भी एक क्लासी लुक कैरी कर सकते है.