करिश्मा कपूर ने शेयर की बहन करीना संग खूबसूरत फोटो, चेहरे के रंग को लेकर बेबो होने लगीं ट्रोल
करिश्मा कपूर और करीना कपूर हाल ही में अपने बच्चों के संग मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर वापस लौटीं हैं. ऐसे में वेकेशन का हैंगओवर अभी भी उतरा नहीं है क्योंकि रोज नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर और करीना कपूर आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. डिनर हो या फिर वेकेशन कई बार इन दोनों बहनों को साथ ही देखा जाता है. अब हाल ही में ये सिस्टर्स मालदीव से वेकेशन एंजॉय कर वापस आई हैं. दोनों सोशल मीडिया पर लगातार इस ट्रिप की तस्वीरें शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं. ऐसे में अब हाल ही में करिश्मा ने करीना की ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसकी कारण वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उनमें दोनों बहनें बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
हालांकि ट्रोल्स का ध्यान करीना के चेहरे पर टीक चुका है. जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया गया यूजर्स ने करीना को लाल टमाटर कहना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा आखिर बेबो का चेहरा इतना लाल क्यों हैं? वहीं दूसरे यूजर ने पूछा- करीना का चेहरा आखिर लाल टमाटर जैसा क्यों लग रहा है? वर्कफ्रंट की बात करें तो अंग्रेजी मीडियम फिल्म में आखिरी बार करीना कपूर को देखा गया था. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान और राधिका मदान भी अहम रोल में नजर आए थे.
View this post on Instagram
अब जल्द ही करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा फिल्म में आमिर खान के संग दिखाई देने वाली हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के इस रोल पर भी काफी विवाद है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब करीना को ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी दोनों बहनों को एयरपोर्ट पर नाइट सूट में देख लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था. यूजर्स का कहना था कि ये दोनों बहनें बेड से सीधा उठकर एयरपोर्ट पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें:- बिग बॉस के बाद कंगना रनौत के जेल में रश्मि देसाई मचाएंगी धमाल? होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
ये भी पढ़ें:- भाबी जी घर पर हैं: अंगूरी भाबी ने सबके सामने कहा- 'विभूति जी हत्यारे है', जल्द होगी नई अनीता भाबी की एंट्री!