नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद से हर कोई उनकी यादों में डूबा हुआ है. कोई दिग्गज एक्टर की पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहा है. तो कोई उनसे जुड़े किस्से और कहानियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. ऋषि कपूर ने अपने शानदार अभिनेय से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी. ऋषि कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इनमें से एक थी 1991 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'हिना'. ये फिल्म राज कपूर की आखिरी फिल्म थी. राज कपूर की मृत्यु के बाद, रणधीर कपूर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और ऋषि कपूर ने फिल्म में लीड रोल अदा किया.
लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि फिल्म 'हिना' में करिश्मा कपूर काम करना चाहती थीं. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा हुई थी. करिश्मा अपने दादा की फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम करना चाहती थीं, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को ले लिया गया था. यह फिल्म 28 जून 1991 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋषि कपूर, ज़ेबा बख्तियार, अश्विनी भावे, सईद जाफ़री और फरीदा ज़लाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
करिश्मा कपूर को फिल्म में इसलिए नहीं लिया गया था क्योंकि फिल्म 'हिना' में मुख्य अभिनेता कोई और नहीं बल्कि खुद उनके चाचा ऋषि कपूर थे. इस बात का खुलासा करिश्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने कहा, ''मै 'हिना' में काम करना चाहती थी, लेकिन मैं काम नहीं कर पाई क्योंकि फिल्म में दादा ने चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) को ले लिया था''. हालांकि एक्ट्रेस ये बात समझती थीं कि चाचा संग एक भतीजी का फिल्म करना ठीक नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
कैसे रजनीकांत बने थे सुपरस्टार, कैसे हुई अमिताभ बच्चन के साथ उनकी दोस्ती? जानें
जस्सी गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी शहनाज गिल, जानें कब होगा रिलीज?