बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि, फैंस के बीच उनका स्टारडम अब भी बरकरार है. एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में करने के बाद करिश्मा इन दोनों अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. उन्हें अक्सर अपनी बहन करीना कपूर के साथ स्पॉट किया जाता है. करिश्मा भले फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करिश्मा अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करिश्मा सब्जियों को धोकर उसे सुखाती नजर आ रही हैं. साथ ही उनके साथ खेल भी रही हैं. फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि करिश्मा अपने घर की बालकनी में बैठी हुईं हैं और सब्जियों को धोकर धूप में सुखा रही हैं. वह सब्जियों के साथ खेलती भी नजर आ रही हैं. वीडियो में करिश्मा बेहद खुश नजर आ रही हैं और वीकेंड एन्जॉय कर रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. करिश्मा के फैंस भी इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.





फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया 


करिश्मा के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वीकेंड में ऐसे काम निकल ही आते हैं." एक और यूजर ने लिखा, "आपके चेहरे की हंसी देखते ही बनती है." वहीं, एक यूजर ने करिश्मा से सवाल किया, "आप दोबारा बड़े पर्दे पर कब नजर आएंगी? मैं चाहता हूं कि आप गोविंदा के साथ एक और फिल्म करें." बता दें कि बड़े पर्दे पर गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. दोनों ने एक साथ 'हीरो नंबर-1, राजा बाबू, कुली नंबर-1' सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं.


ये भी पढ़ें :-


बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें


बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?