Raj Kiran: इस बॉलीवुड एक्टर का हुआ बुरा हाल, अमेरिका के पागलखाने में चला इलाज, अब है गुमनाम!
Raj Kiran Tragic Story: ख़बरों की मानें तो 90 का दशक आते-आते तक राज किरण का बुरा वक्त शुरू हो चुका था. राज किरण को फ़िल्में मिलना बंद हो गईं थीं.
![Raj Kiran: इस बॉलीवुड एक्टर का हुआ बुरा हाल, अमेरिका के पागलखाने में चला इलाज, अब है गुमनाम! Karj actor Raj Kiran tragic story, know how he went mental asylum Raj Kiran: इस बॉलीवुड एक्टर का हुआ बुरा हाल, अमेरिका के पागलखाने में चला इलाज, अब है गुमनाम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/49411e36ea17cef418e45940c3b0702e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Kiran Tragic Life: बात आज एक ऐसे एक्टर की जिसकी लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं 80-90 के दशक के एक्टर राज किरण की जो आज कहां और किस हाल में हैं ये कोई नहीं जानता. राज किरण ने 80 के दशक में चर्चित डायरेक्टर बी.आर. चोपड़ा की फिल्म ‘कागज़ की नांव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. राज किरण, बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘कर्ज’ में भी नज़र आए थे.
इसके साथ ही राज ने कई अन्य फिल्मों जैसे 'बसेरा', 'अर्थ', 'राज तिलक' आदि में सपोर्टिंग रोल्स निभाए थे. ख़बरों की मानें तो 90 का दशक आते-आते तक राज किरण का बुरा वक्त शुरू हो चुका था. राज किरण को फ़िल्में मिलना बंद हो गईं थीं और उनका पूरा फ़िल्मी करियर ही हिचकोले खा रहा था. ऐसे में राज किरण ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया और शेखर सुमन के साथ चर्चित टीवी सीरियल रिपोर्टर में वे नज़र आए. कहते हैं कि, तब तक राज किरण पूरी तरह से डिप्रेशन की गिरफ्त में आ चुके थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को मुंबई के बायखला मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इसके बाद राज किरण एक लंबे वक्त तक कहां थे किसी को नहीं पता था. कुछ ख़बरों में ऐसा दावा किया गया था कि वे अमेरिका चले गए हैं और गुमनामी में अपना जीवन जी रहे हैं.
इस बीच एक्ट्रेस दीप्ती नवल ने राज किरण को खोजने के लिए मुहीम छेड़ी और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा कि, ‘मैं फ़िल्मी दुनिया से अपने दोस्त राज किरण को ढूंढ रही हूं , मैंने सुना है कि वे न्यूयॉर्क में कैब ड्राइविंग कर रहे हैं, किसी को कुछ जानकारी हो तो बताएं’. कहते हैं कि इसके बाद 2011 में ऋषि कपूर का अमेरिका जाना हुआ था जहां राज किरण के भाई गोविंद ने उन्हें बताया कि राज अटलांटा के पागलखाने में अपना इलाज करवा रहे हैं. बहरहाल, इस घटना को अब एक लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन यह कोई नहीं जानता कि राज अब किस हाल में हैं.
Lock Upp : अंजलि अरोड़ा ने कहा 'गटर' तो भड़कीं अज़मा, बोलीं- 'लड़कों को पटाने के लिए उनके...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)