एक कहावत है कि समय चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो, लेकिन अगर आपको अपनों का साथ मिलता है तो दर्द हंसाने के भी काम आता है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और लोग एक पल में अपने प्रियजनों को छोड़ रहे हैं. हर जगह मदद की गुहार लगाती अनकही आंखें और आवाज़ें सुनाई देती हैं. इस कठिन समय के दौरान कई लोग आगे आए और जरूरतमंद लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. आज हर दूसरा व्यक्ति इस बुरे दौर में मदद के लिए खड़ा है. इस मानवता को सलाम करते हुए बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन जो नतमस्तक होकर लोगों की सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं.






 


जी हां सोशल मीडिया पर स्वर्ण मंदिर में ली गई अपनी पुरानी फोटो को साझा करके कार्तिक आर्यन कोरोना काल में पीड़ित लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना करते दिखाई दे रहे है. कार्तिक फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखते हैं कि, ‘इस कठिन समय में मानवता पर मेरा विश्वास फिर से बनने लगा है. ये देखकर दिल पिघल जाता हैं. लोग कैसे आगे आ रहे हैं और छोटी पहल के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं. क्या उन्हें दया आती है सोशल मीडिया पर भावना दिखानी पड़ती है या दोनों के लिए कुछ करने के प्रयास की आवश्यकता होती है. मैं सभी के लिए और अच्छे कल के लिए भगवान से बहुत प्रार्थना करता हूं.’


आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही कार्तिक आर्यन इस महामारी से पीड़ित थे है और सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के माध्यम से वो अक्सर लोगों को चेतावनी देते हैं कि मास्क पहनना और पर्याप्त दूरी बनाए रखना आज इतना महत्वपूर्ण हो गया है. कोरोना योद्धा से बात करने के बाद उन्होंने लोगों को जागरूक रखने की कोशिश की है.