कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के दौरान सभी अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं. इस स्थिति चाहें आम हो या खास सभी खुद से ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं. इस खाली वक्त के दौरान लोग किताबे पढ़ रहे हैं टीवी देख रहे हैं और अपने पाक कला नमूना पेश कर रहे हैं. इस क्रम में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी पाक कला में अपना जौहर दिखाने की कोशिश की हैं.


बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन कृतिका तिवारी के जन्मदिन के लिए केक बनाया. दोनों सात साल बाद एक साथ जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के लिए कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान "बिस्किट केक" बनाने की जानकारी साझा की.





उन्होंने अपनी बहन के साथ केक खिलाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की


तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लॉकडाउन का फायदा, सात साल के बाद किट्टू का जन्मदिन मनाया, छोटा केक बनाने गया, बड़ा बिस्किट बन गया. जन्मदिन की शुभकामनाएं डॉक्टर किक्की, परिवार का गर्व."


कोरोना वायरस की फैली महामारी को देखते हुए हर कोई एक जुट है. देश इस आपदा से निपटे और इस दौरान जरूरतमंदों की तरह की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए वित्तीय सहायता भी कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए पीएम केयर फंड में एक करोड़ रुपए की राशि दान की है.


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते देश में अब तक 53 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, देश में 2519 केस सामने आए हैं. इस दौरान गौर करने वाली बात यह भी है कि कुल संक्रमित लोगों में 189 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक भी हो गए हैं.


यहां पढ़ें


कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से बढ़ी टेलेविज़न दर्शकों की संख्या, एक हफ्ते में 1,200 अरब मिनट देखा या TV