Kartik Aryan on Dostana 2: कार्तिक आर्यन को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था. उस दौरान कार्तिक काफी लंबे समय तक हेडलाइंस का हिस्सा बने रहे थे. कार्तिक आर्यन ने फिल्म के कई हिस्से शूट भी कर लिए थे. फिर अचानक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से अनाउंस किया गया कि कार्तिक फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. धर्मा प्रोडक्शन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि प्रोफेशनल कारणों से दोस्ताना 2 के लिए दोबारा कास्टिंग की जाएगी. वजह पर धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से भी चुप्पी साधी गई थी. वहीं हाल ही में कार्तिक आर्यन ने दोस्ताना 2 को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने दोस्ताना 2 से एग्जिट को लेकर कहा कि फिल्म में रिप्लेस किए जाने की खबरों ने उनके परिवार को काफी एफेक्ट किया था. कार्तिक ने कहा कि वह इस इंडस्ट्री से नाता रखते हैं. वह अपने काम पर फोकस करते हैं और उनके लिए परिवार के अलावा और कोई चीज मैटर नहीं करती है. कार्तिक ने इसी के साथ कहा कि उनका काम ही उनकी आवाज है. वहीं अगर वह काम में कहीं कम पड़ते हैं तो वह उसपर जरूर काम करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि दोस्ताना 2 के मेकर्स ने अभी तक उस एक्टर का नाम नहीं अनाउंस किया है जिन्होनें कार्तिक को रिप्लेस किया है.
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोस्ताना 2 के अलावा उनके पास कई फिल्में हैं. कार्तिक हॉरर ड्रामा फिल्म भूल-भूलैया 2 में मेन लीड रोल निभाते हुए दिखाई देंगे. वहीं अनीस बाजमी की फिल्म में वह कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ दिखाई देंगे. कार्तिक फिल्म फ्रेडी में अलाया फर्नीचरवाला के साथ होंगे. कार्तिक आर्यन इसी के साथ कीर्ति सेनन संग शहजादा में भी मुख्य भूमिका में होंगे.