Kartik Aaryan Dance: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो से तहलका मचा रहे हैं. कार्तिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है. इसपर सितारों से लेकर फैंस तक खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कार्तिक धनुष के गाने 'राउडी बेबी’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर कार्तिक की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अकेले इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 21.8 मिलियन है.






इस वीडियो को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक घंटे पहले शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैं आपका डांसिग बेबी हूं. राउडी बेबी.’ इस वीडियो में कार्तिक आर्यन धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनके आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की ढीली हुडी पहनी हुई है और मास्क भी कैरी किया हुआ है. वीडियो में वो सबसे आगे खड़े हैं और उनके पीछे दो साथी डांस करते दिखाई दे रहे हैं.


कार्तिक आर्यन अपने डांस, एक्टिंग और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं. कार्तिक जल्द ही साल 2008 में आई दोस्ताना फिल्म के दूसरे सीक्वल में दिखाई देने वाले हैं. हालांकि खबर है कि फिल्ममेकर ने पर्सनल रीजन का हवाला देते हुए फिल्म की कास्ट को रिवाइज करने का फैसला किया है. आपको बता दें, कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया जाता है. इसका दूसरा सीक्वल भी बनाया गया था. फिर उसके बाद कार्तिक आर्यन कांची-द अनब्रेकेबल, लुका छुपी, गेस्ट इन लंदन और सोने के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.


Kartik Aaryan Net Worth 2021: आलीशान अपार्टमेंट और लक्जरी कारों के मालिक है Kartik Aryan, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति की कीमत