Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज
Kartik Aaryan Europe Trip: कार्तिक आर्यन एक तस्वीर में एक रिवरब्रिज पर पोज देते नजर आ रहे हैं. वह स्वेटर और डेनिम्स में दिख रहे हैं. साथ में बूट्स के साथ पेयर-अप किया है और काफी हैंडसम लग रहे हैं.
![Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज Kartik Aaryan is on Europe trip See Pics Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/66bad6ba69d4c71fcaf34ec486b9900f1657082232_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan On Vacation: ‘भूल-भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की बदौलत कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉक्स ऑफिस के नए बादशाह साबित हुए हैं. ऐसे में सफलता का जश्न मनाना तो बनता है. तो फिर क्या...निकल पड़े हैं यूरोप घूमने. जी हां, करोड़ों दिलों को सिर्फ अपनी एक मुस्कान से धड़काने वाले कार्तिक यूरोप ट्रिप पर हैं.
अपनी एक्टिंग का दमखम तो वह कई फिल्मों में दिखा ही चुके हैं. अक्षय कुमार जैसे स्टार की फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना बहुत बड़ी बात है. ‘भूल-भुलैया 2’ के प्रोड्यूसर्स भी कार्तिक से बेहद खुश हैं. दर्शकों का भी खूब प्यार मिला है.
फिलहाल कार्तिक की छुट्टियों की बात करते हैं. आखिर किस तरह वह अपना यूरोप ट्रिप एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका कूल अंदाज किसी को भी दीवाना बना सकता है.
स्वेटर एंड डेनिम्स में लग रहे हैंडसम
कार्तिक अपनी लेटेस्ट तस्वीर में एक रिवरब्रिज पर पोज देते नजर आ रहे हैं. वह स्वेटर और डेनिम्स में दिख रहे हैं. साथ में बूट्स के साथ पेयर-अप किया है और हमेशा की तरह हैंडसम एंड कूल लग रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, ‘समव्हेयर इन यूरोप.’
View this post on Instagram
कार्तिक की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई हैंडसम तो कोई परफेक्ट बोल रहा है. एक फैन ने जगह के बारे में अनुमान लगाते हुए कहा है कि ये एम्स्टर्डम है.
पूरी टीम के साथ मना रहे हैं छुट्टियां मनाने
कई रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक पूरी टीम के साथ ‘भूल-भुलैया 2’ की सफलता का जश्न मनाने यूरोप पहुंचे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट से टीम के साथ एक तस्वीर शेयर कर यूरोप ट्रिप शुरू होने की जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि इस ट्रिप पर उनके मैनेजर, स्टाइलिस्ट, स्पॉटबॉय और उनके सुरक्षाकर्मी सभी साथ हैं. ये सभी लोग कार्तिक के साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं.
View this post on Instagram
कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
कार्तिक (Kartik Aaryan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘शहजादा’ है. इसमें वह कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. वहीं कार्तिक फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में एक बार फिर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ दिखेंगे. ‘भूल-भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके अलावा कार्तिक ने हंसल मेहता की फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ भी साइन की है.
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने किया खुलासा, कैसे Shamshera के सेट पर Vaani Kapoor के साथ करते थे मस्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)