Kartik Aaryan On Critics: आलोचना मेरे लिए फीडबैक है, फिर मैं मेहनत करके उन्हें गलत साबित करता हूं- Dhamaka के सक्सेस पर बोले एक्टर
Kartik Aaryan On Critics: सोनू के टिटू की स्वीटी और लव आज कल 2 को मिली सक्सेस के बाद भी कार्तिक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन 'क्रिटिक्स हमेशा से उनके लिए एक तरह से रियलिटी चेक थे.
![Kartik Aaryan On Critics: आलोचना मेरे लिए फीडबैक है, फिर मैं मेहनत करके उन्हें गलत साबित करता हूं- Dhamaka के सक्सेस पर बोले एक्टर Kartik Aaryan On Critics: It's always been like a reality check. So I am thankful for critics, i took this in positive way Kartik Aaryan On Critics: आलोचना मेरे लिए फीडबैक है, फिर मैं मेहनत करके उन्हें गलत साबित करता हूं- Dhamaka के सक्सेस पर बोले एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/500a089de845182ed022928d34065612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan On Critics: कार्तिक आर्यन अब अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहे हैं. 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘धमाका’ में टीवी एंकर की भूमिका में नजर आए कार्तिक से लिया गया इंटरव्यू काफी कुछ कहता है. मीडिया से खास बातचीत में कार्तिक ने माना, ''मेरे लिए यह बहुत लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है. काफी कुछ सीखने को मिला है. मैंने इस सफर में उतार-चढ़ाव सब कुछ देखा है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह सफर ऐसे ही चलता रहे और मेरे फिल्ममेकर मुझे दोबारा अपनी फिल्मों में काम दें, मेरे साथ बार-बार फिल्में करें. मैं उम्मीद करता हूं कि अपने काम में और सुधार करके अलग-अलग फिल्में लोगों तक पहुंचा सकूं.''
कार्तिक ने बड़े पॉजिटिव होकर बताया कि ये एक नए कार्तिक की शुरुआत है. कार्तिक ने बताया फिल्म में किया गया उनका कैरेक्टर उनके चॉकलेटी बॉय वाली इमेज को बदलेगा. सोनू के टिटू की स्वीटी और लव आज कल 2 को मिली सक्सेस के बाद भी कार्तिक को कुछ क्रिटिक्स का सामना भी करना पड़ा, आलोचनाओं पर बात करते हुए कार्तिक ने बताया, ''क्रिटिक्स ने हमेशा मेरे लिए हेल्पफुल रहे, ये एक तरह से रियलिटी चेक थे, ये फीडबैक वाकई मेरे काम आए.'' आगे कार्तिक ने बताया कि फिल्म धमाका के बाद क्रिटिक्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. मैं हमेशा से आलोचनाओं को पॉजिटिव तरीके से लेता हूं और खुद के काम को बेहतर करने पर फोकस करता हूं.
प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में ताबड़तोड़ पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन की डिमांड कितनी हाई है, इसका अंदाजा आप उनकी पाइपलाइन में पड़ी फिल्मों को देख कर लगा सकते है. नेटफ्लिक्स पर धमाका के बाद कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) अगले साल मार्च में दर्शकों को हंसाने आएगी. जिसका निर्देशन अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने किया है. वही इसके बाद एक्टर फ्रेडी, शहजादा, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर ने जब उस डायरेक्टर का नाम पूछा गया जिनके साथ उन्हें काम करने की सबसे ज्यादा इच्छा है, तो कार्तिक ने संजय लीला भंसाली का नाम लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)