भारत में COVID-19 संकट अभी देश में सबसे ज्यादा खराब स्थिति में है. लॉकडाउन के बावजूद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में घर के अंदर रहना और कोरोना वायरस सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है. हालांकि कई इसका पालन करने में विफल रहते हैं. अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की नई पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. कार्तिक आर्यन जब भी कोई अपनी फोटोज या वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते है तो चर्चा में रहते हैं. इसी बीच कार्तिक का एक नया पोस्ट सामने आया है.






बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर करने के साथ बड़ी ही काम की बात कही है. आपको बता दें कि फोटो में कार्तिक आर्यन ने मास्क को कैरी किया हुआ है. लेकिन अपने हाथ से उसे नीचे भी किया हुआ है. कोरोना काल में मास्क पहनना कितना जरूरी है, ये बात एक्टर ने अपने फैंस के साथ सभी लोगों को बताई है. एक्टर ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन दिया, 'इसको पब्लिक के बीच ट्राय न करें.' अपने इस पोस्ट के लिए कार्तिक आर्यन खूब सुर्खियों में बने हुए है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन साल 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपनी एक्टिंग के लिए प्रसिद्धि हुए थे और बाद में लुका चुप्पी, पति पत्नि और वो और लव आज कल जैसी फिल्मों में अभिनय करते दिखाई दिए. इन सभी फिल्मों में उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया था. वहीं उनकी आने वाली फिल्में धमाका और भूल भुलैया 2 हैं, जिसमें वो मुख्य किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगे.