बैठे बैठे बोर हुए करना है कुछ काम, खाली समय मिल जाए तो खोलो फिर इंस्टाग्राम. आज के दौर में खाली बैठे हैं तो सोशल मीडिया से बेहतर और कुछ नहीं. और बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखते हैं. खासतौर से इंस्टाग्राम पर अपने डेली रूटीन की झलक दिखाते रहते हैं. तो चलिए बताते हैं आज किस किस सेलेब ने क्या क्या किया.  


कार्तिक आर्यन को लेकर काफी कुछ इन दिनों मीडिया में चल रहा है लेकिन लगता है जनाब पूरी तरह से बेफिक्र हैं. सभी बातों पर चुप्पी साधे हुए कार्तिक ने आज अपनी धमाकेदार डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 






उर्वशी रौतेला की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि वो पेट में इतने मुक्के खाने को मजबूर हो गईं. दरअसल, ये तैयारी है उर्वशी की अपकमिंग एक्शन मूवी की जिसके लिए वो खूब पसीना बहा रही हैं. कैसे...जरा इस वीडियो में देखिए. 






आज मुंबई की बारिश में नोरा फतेही घर से निकलीं और पहुंचीं डेन्टिस्ट के पास. जहां पैपराज़ी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. 






जाह्नवी कपूर ने आज अपनी बालकनी से खूबसूरत मायानगरी की तस्वीरें शेयर की. जो वाकई बेहद खूबसूरत है. 






धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आज उन्होंने अपने Pet के साथ एक वीडियो शेयर की. 






प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के कितने करीब थीं वो हम सब जानते हैं आज उन्होंने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की जिसमें उनके पिता भी साथ नजर आ रहे हैं. 






बॉलीवुड की बिकिनी बेब्स में अब कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल हो गया है. आज कियारा ने बिकिनी में खूबसूरत बीच पर वीडियो शेयर की. 






हैदराबाद से लेकर मुंबई तक केवल सोनू सूद से मिलने के लिए पहुंचे वेंकेटेश के साथ सोनू ने आज तस्वीर शेयर की और फैंस के प्रति अपना प्यार जाहिर किया. 






बिग बॉस के बाद शहनाज गिल दिन ब दिन और निखरती जा रही हैं. अब वजह क्या है ये तो हम नहीं बता सकते हैं लेकिन आपको दिखा सकते हैं खूबसूरत शहनाज की खूबसूरत तस्वीरें






आलिया भट्ट आज संजय लीला भंसाली के घर पर स्पॉट की गईं. जल्द ही वो गंगुबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं जिसे भंसाली ही डायरेक्ट कर रहे हैं. 




भूमि पेडनेकर आज डायरेक्टर प्रोड्यूसर तुषार हीरानंदानी के घर पर स्पॉट की गईं. एक्ट्रेस अब एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ रक्षाबंधन में नजर आएंगीं.  




ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma के साथ काम करने को लेकर Sunil Grover ने कही ये बड़ी बात, जानें कब दिखेंगे साथ?