Dhamaka First Song Khoya Paaya: कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका का पहला गाना 'खोया पाया' रिलीज हो गया है. हाल ही में फिल्म 'धमाका' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ कर दिया है. इससे पहले कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर गाने के रिलीज की जानकारी दी थी.
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म धमाका का पहला गाना 'खोया पाया' शेयर किया है. 'खोया पाया' एक दिल को छू लेने वाला गाना है. गाने में कार्तिक एक अंधेरे कमरे में खड़े नजर आ रहे हैं. गाने के दौरान कार्तिक के सामने उनके फ्लेशबैक की कुछ यादें चलती हुई नजर आ रही हैं. इन यादों में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आ रही हैं.
फिल्म धमाका का यह पूरा गाना ब्लैक एंड व्हाइट रील पर फिल्माया गया है. फिल्म के 'खोया पाया' सॉन्ग को अमित त्रिवेदी और दलराज ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के लिरिक्स पुनित शर्मा ने लिखे हैं, वहीं धमाका के इस गाने को विशाल खुराना ने किया है.
बता दें कि हाल ही में कार्तिक की फिल्म धमाका का ट्रेलर रिलीज किया था, जो कि थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर था. फिल्म धमाका से कार्तिक आर्यन डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. कार्तिक आर्यन ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में कार्तिक न्यूज एंकर और एक आर.जे. का किरदार निभाते दिखेंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट में मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. कार्तिक की इस फिल्म धमाका का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- तलाक के बाद बतौर एलिमनी Amrita Singh ने मांग लिए थे इतने करोड़ रुपए जिसपर ऐसा था Saif Ali Khan का रिएक्शन