Bhool Bhulaiya 2: Kartik Aryan और Tabu ने शुरू की 'भूल भुलैया 2 की शूटिंग, शेयर की सेट पर ली गई सेल्फी
Bhool Bhulaiya 2: कार्तिक आर्यन और तब्बू स्टारर 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरु हो गई है. कार्तिक ने तब्बू के साथ वाली एक सेल्फी फैंस के साथ शेयर की है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.
![Bhool Bhulaiya 2: Kartik Aryan और Tabu ने शुरू की 'भूल भुलैया 2 की शूटिंग, शेयर की सेट पर ली गई सेल्फी Kartik aaryan tabbu start shooting again bhool bhulaiya 2 Bhool Bhulaiya 2: Kartik Aryan और Tabu ने शुरू की 'भूल भुलैया 2 की शूटिंग, शेयर की सेट पर ली गई सेल्फी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/0f96ce7a36ea936649864f56017443b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhool Bhulaiya 2: अभिनेता कार्तिक आर्यन और तब्बू ने अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, जो कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रुकी हुई थी. इसकी शूटिंग मुंबई में हो रही है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ अपने फैंस को ट्रीट किया है. तस्वीर में उन्हें तब्बू के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
कार्तिक आर्यन इस तस्वीर मे काफी कूल नजर आ रहे हैं, जबकि तब्बू बहुत ही खुश नजर आ रही हैं. ये तस्वीर फिल्म के सेट पर की है. फिल्म को शेयर करते हुए लिखा,"बिगिन अगेन, भूल भुलैया 2." इसके साथ उन्होंने एक घोस्ट वाला इमोजी भी एड किया है.
कार्तिक के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस कमेंट कर रहे हैं. दोनों की तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस तस्वीर को वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. यह 2007 की अक्षय कुमार-विद्या बालन की हिट फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है.
View this post on Instagram
'धमाका' में आएंगे नजर
कार्तिक करण जौहर द्वारा निर्मित 'दोस्ताना 2' से विवादास्पद रूप से बाहर निकलने के लिए चर्चा में थे. कार्तिक आर्यन के पास फिल्म 'धमाका' भी है, जो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.
'फ्रेडी' में अलाया एफ के साथ
कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'फ्रेडी' की भी शूटिंग कर दी है. इस फिल्म में उनके अपॉजिट अलाया एफ भी होंगी. एक दिन पहले कार्तिक ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए वेलकम किया था. उन्होंने उनका वेलकम केक भी काटा था.
ये भी पढ़ें-
Bell Bottom Box Office Collection: रक्षाबंधन पर सिनेमाघरों में लौटी रौनक, 'बेलबॉटम' की हुई इतनी कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)