Satyanarayan Ki Katha: कार्तिक आर्यन के हाथ लगी बड़ी फिल्म, एक्टर ने कहा- मैं टीम का इकलौत सदस्य, जिसे नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है
मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. कार्तिक आर्यन ने अपनी तरफ से जारी एक बयान में कहा है कि वह खुद पर दबाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि टीम में एक मात्र सदस्य सिर्फ वहीं हैं, जिसे अब तक राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है.
काफी समय से अभिनेता कार्तिक आर्यन को कई फिल्मों से निकाले जाने की खबरें सुनने को मिल रही हैं. कुछ खबरें सही हैं तो कुछ उनके खिलाफ हवा बनाने के लिए उड़ाई गई हैं. लेकिन इसी बीच कार्तिक आर्यन के लिए अच्छी खबर है. कार्तिक आर्यन फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. कार्तिक आर्यन ने अपनी तरफ से जारी एक बयान में कहा है कि उन्हें ‘सत्यनारायण की कथा’ से ज्यादा अच्छी टीम का साथ नहीं मिल सकता था क्योंकि इसमें कई ‘क्षमतावान’ लोग साथ आ रहे हैं.
एक्टर ने कहा कि वह खुद पर दबाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि टीम में एक मात्र सदस्य सिर्फ वहीं हैं, जिसे अब तक राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है.
इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित समीर विद्वांस करेंगे. उनकी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ को आलोचकों ने काफी सराहा था. नाडियाडवाला ने इस फिल्म को ‘बेहतरीन प्रेम कहानी’ बताया है.
नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह फिल्म ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ और नम: पिक्चर्स साथ में बना रहे हैं. इसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे. इस फिल्म के साथ विद्वांस बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
इसके अलावा कार्तिक आर्यन की धमाका और भूलभूलैया रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें